27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Skin Care: बरसात के मौसम में ऐलर्जी का कारण बनती हैं ये चीजें

Monsoon Skin Care: अगर आप भी बरसात के मौसम में त्वचा में होने वाली ऐलर्जी की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो इस प्रकार की ऐलर्जी का कारण बनती है.

Monsoon Skin Care: बरसात का मौसम तेज गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है. जिनमें स्वास्थ्य संबंधी समस्या, त्वचा संबंधी समस्या और बालों से संबंधी समस्या भी शामिल होती है. बरसात का नम वातावरण जीवाणुओं के विकास के लिए अनुकूल स्थिति प्रदान करता करता है, जिस कारण इस मौसम में ऐलर्जी की समस्या भी बहुत अधिक बढ़ जाती है. बरसात के मौसम में होने वाली ऐलर्जी से स्किन में छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं, त्वचा लाल हो जाती हैं, जिसमें खुजली की समस्या भी पैदा हो जाती है. अगर आप भी बरसात के मौसम में त्वचा में होने वाली ऐलर्जी की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो इस प्रकार की ऐलर्जी का कारण बनती है और इनसे बचाव आपको ऐलर्जी की समस्या से बचे रहने में मदद कर सकता है.

Istockphoto 169952306 612X612 1
Credit-istock

जानवरों से दूर रहें

अगर आपको बरसात के मौसम में ऐलर्जी की समस्या होती है, तो आपको पालतू जानवरों, जिनके शरीर पर अधिक बाल होते हैं, उनसे दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि इनके बालों में कई बार ऐसे जीवाणु छिपे रहते हैं, जो ऐलर्जी का कारण बन सकते हैं.

गमलों की सफाई का रखें ध्यान

बरसात के मौसम में ऐलर्जी की समस्या से बचने के लिए घर के अंदर मौजूद गमले की सफाई पर विशेष ध्यान रखें, घर के अदंर कहीं-भी ज्यादा दिनों तक पानी ना जमे रहने दें, क्योंकि ये जमा हुआ पानी हानिकारक जीवाणु के पनपने के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करता है.

Also read: Parenting Tips: बच्चे को जल्दी अच्छी चीजें सिखाने के लिए अपनाएं ये तरीके

Also read: Vastu Tips: कर्ज और पैसे की तंगी की समस्या से बचाएंगे ये वास्तु टिप्स

नम कपड़े ना पहनें

बरसात के दिनों में कई बार ऐसा होता है, जब कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है, जिस कारण कपड़े अच्छी तरह सूखते नहीं है, जिस कारण लोग कई बार नम कपड़े ही पहन लेते हैं, ये नम कपड़े भी ऐलर्जी का कारण बन सकते हैं.

फुल स्लीव कपड़े पहने

बरसात के मौसम में होने वाली ऐलर्जी से बचने के लिए फुल स्लीव कपड़े पहनने की सलह दी जाती है, ताकि बाहर के वातावरण से स्किन को सुरक्षा मिली रहे.

Also read: Baby Girl Names: मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी बिटिया का नाम, यहां देखें लिस्ट

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें