Latest Gold Pahadi Nath Design: नथ दुल्हन के सोलह श्रृंगार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. लेकिन पिछले कुछ समय से पारंपरिक छोटी नथों की जगह उत्तराखंड की पहाड़ी नथ कुमाऊंनी और गढ़वाली नथ ने ब्राइडल फैशन में धूम मचा दी है.

अपनी विशाल गोलाई जटिल कारीगरी और शाही लुक के कारण ये लेटेस्ट गोल्ड पहाड़ी नथ डिजाइन्स हर दुल्हन की पहली पसंद बन चुके हैं.ये नथ न केवल ट्रेडिशनल बल्कि रॉयल और स्टाइलिश लुक भी देती हैं.

हम आपके लिए 2025 के सबसे लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और रॉयल पहाड़ी नथ डिजाइन्स का खास कलेक्शन लाये हैं जो आपके ब्राइडल लुक को एकदम परफेक्ट बना देगी.

ओवरसाइज्ड कुमाऊंनी नथ (Oversized Kumaoni Nath): चौड़ी गोल्ड रिंग के साथ यह नथ छोटे लाल या सफेद मोतियों से सजाई जाती है. सेलेब्स में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग स्टाइल में शामिल है.

जाल वर्क गढ़वाली नथ (Jaal Work Garhwali Nath) : गोल्ड रिंग पर महीन जाल का काम इसे हल्का लेकिन भव्य लुक देता है.

मल्टी-लेयर्ड बीड चेन नथ (Multi-Layered Bead Chain Nath) : नथ की रिंग साफ गोल्ड की होती है लेकिन इसे कान से जोड़ने वाली चेन में दो से तीन सुंदर लड़ी होती हैं जिनमें मोती और पन्ना जड़े होते हैं.

सिंपल गोल्ड वायर नथ (Simple Gold Wire Nath) : पतली गोल्ड वायर से बनी यह नथ मिनिमलिस्ट और एलीगेंट लुक पसंद करने वाली दुल्हनों के लिए परफेक्ट है.

Also Read : Latest Nath Designs: ये 10 नथ डिजाइन देखकर आप भी कहेंगे ‘वाऊ’
Also Read : New Bridal Mehendi Designs Full Hand 2025: हटके और ट्रेंडी डिजाइन्स जो आपके ब्राइडल लुक को बनाएंगे एकदम रॉयल
Also Read : Mehndi Design: 5 मॉडर्न मेहंदी ट्रिक्स जो हर हाथ को बनाए स्टाइलिश और खास
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

