16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bridal Earring Design for Wedding: सगाई से लेकर फेरे तक – हर रस्म के लिए परफेक्ट ईयरिंग आइडियाज

एंगेजमेंट, हल्दी, मेहंदी और वेडिंग डे के लिए चुनें सबसे खूबसूरत और फैशनेबल ईयरिंग डिजाइन्स, जो हर आउटफिट के साथ शानदार लगें.

Bridal Earring Design for Wedding: शादी का सीज़न आते ही दुल्हन और ब्राइड्समेड्स सबसे ज़्यादा जिस चीज पर ध्यान देती हैं, वह है इयरिंग्स. क्योंकि ये छोटा सा ज्वेलरी पीस आपके पूरे ब्राइडल लुक को पल में बदल देता है. एंगेजमेंट, हल्दी, मेहंदी से लेकर वेडिंग डे तक – हर रस्म के लिए अलग तरह के ईयरिंग्स चाहिए होते है, जो आउटफिट के साथ मैच भी हों और आपकी पर्सनैलिटी को भी ग्लो अप कर दें.

अगर आप भी शादी में परफेक्ट ईयरिंग की तलाश में हैं, तो यहां हैं इस साल के सबसे बेस्ट, लेटेस्ट और सबसे ट्रेंडी ऑप्शन, जिन्हें पहनकर आपका लुक दमक उठेगा.

Bridal Earring Design for Wedding: दुल्हन के लुक को रॉयल बनाने वाले लेटेस्ट ब्राइडल ईयरिंग डिजाइन

1. एंगेजमेंट के लिए Dangle Earrings करें ट्राइ

Dangle Earrings Design For Wedding - Bridal Earring Design For Wedding
Dangle earrings design for wedding

ग्रेसफुल और एलीगेंट लुक के लिए बेस्ट है Dangle Earrings (लटकन वाले झुमके).  एंगेजमेंट फंक्शन आमतौर पर थोड़ा रॉयल और क्लासिक टच लिए होता है. ऐसे में डैंगल ईयरिंग्स सबसे परफेक्ट चॉइस माने जाते हैं क्योंकि ये बिना ज्यादा भारी दिखे दिलकश स्टाइल देते हैं और कैमरे में बेहद खूबसूरत लगते हैं.

Dangle Earrings की खासियत है कि –

  • ये चेहरे को लंबा और शार्प दिखाते हैं.
  • गाउन, लहंगा या इंडो-वेस्टर्न सभी पर कमाल के लगते हैं.
  • मोती, क्यूबिक ज़िरकोनिया या क्रिस्टल स्टाइल सबसे ज़्यादा ट्रेंड में हैं.
  • बॉलीवुड हसीनाओं की पहली पसंद हो एथ्निक आउट्फिट पर कमाल लगती है.

Also Read: Ghungroo Bangles Design: कॉलेज गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक सबको भा रही ट्रेंडी घुंघरू बैंगल डिजाइन

2. हल्दी व मेहंदी के लिए Chain Earrings – मॉडर्न, हल्के और सुपर ट्रेंडी

Trendy Lightweight Chain Earrings Design
Trendy lightweight chain earrings design

हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन्स कलरफुल और फन से भरे होते हैं. यहां हैवी ज्वेलरी की बजाय चेन ईयरिंग्स का ट्रेंड सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. देवसेना ईरिंग के नाम से ये बेहद फेमस हुए थे.

  • ये हल्के होते हैं, इसलिए कई घंटों तक पहन सकते हैं.
  • फ्लोरल ज्वेलरी, ऑक्सीडाइज्ड लुक या शिमरी आउटफिट – सब पर सूट करते हैं.
  • लंबी चेन, साइड चेन और मल्टी लेयर चेन ईयरिंग सबसे ज़्यादा वायरल हैं.

ये आपको मॉडर्न टच देते हैं और हॉल्टेर नेक या डीप नेक ब्लाउज़ के साथ लुक को और भी क्लासी बनाते हैं.

Also Read: Budget-Friendly Shadi Shopping Tips: शादी की शॉपिंग में ओवरस्पेंड से बचें  – ये 5 किफायती टिप्स बचाएंगी आपके पैसे और टाइम भी

3. वेडिंग डे के लिए Latest Heavy Bridal Earrings – रॉयल और ग्लैमरस फिनिश के साथ

Latest Heavy Bridal Earrings Min
Bridal earring design for wedding: सगाई से लेकर फेरे तक - हर रस्म के लिए परफेक्ट ईयरिंग आइडियाज 5

वेडिंग डे पर दुल्हन का लुक सबसे खास होता है. इसमें ईयरिंग्स का चयन बड़ा रोल निभाता है. लेटेस्ट ब्राइडल ईयरिंग डिज़ाइन्स में पोल्की, कुंदन, और मेहराब वाले बड़े झूमके सबसे अधिक ट्रेंड कर रहे हैं.

  • ये चेहरे को फ्रेम करते हुए ब्राइडल मेकअप को और निखारते हैं.
  • ट्रेडिशनल लहंगे और साड़ी दोनों के साथ परफेक्ट.
  • मल्टी-कलर स्टोन और पस्टेल पोल्की डिज़ाइन सबसे ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं.

शादी के हर फंक्शन का अपना वाइब होता है और उसी के हिसाब से ईयरिंग्स चुनना ही लुक को परफेक्ट बनाता है. आप मिनिमल लुक चाहती हो या रॉयल ब्राइडल लुक – Dangle, Chain और Latest Bridal Earrings तीनों ही हर रस्म के लिए बेस्ट और सबसे ट्रेंडी चॉइस हैं.

Also Read: Bridal Purse and Clutches Ideas: बैचलरेट पार्टी से लेकर रिसेप्शन के लिए – दुल्हन के पास होने चाहिए ये 3 स्टाइलिश पर्स और क्लचेस

Also Read: Best Hairstyle for Saree Look: छोटे और पतले बालों में ट्राय करें आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल, साड़ी लुक लगेगा और भी ग्लैमरस

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel