15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kareena Kapoor:43 हजार के टॉप में फैमिली संग एंज्वाय करती दिखी करीना, जानें कहां से खरीद सकती हैं यह टॉप?

करीना कपूर अपने परिवार के साथ पिता रणधीर कपूर से मिलने पहुंची. हमेशा की तरह इस बार भी उनका पहनावा बेहद कंफर्टेबल और चार्मिंग था. उन्होंने बेहद खास टॉप पहनी थी और स्टाइलिश बैग कैरी किया था. आप भी ऐसे टॉप और बैग लेना चाहती हैं तो जान लें कीमत.

अभिनेत्री करीना कपूर खान शनिवार को सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अपने दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ अपने पिता रणधीर कपूर से मिलने गई थीं. शटरबग्स ने रणधीर कपूर के घर के बाहर करीना और उनके परिवार के सदस्यों कीतस्वीरें क्लिक की. लंच डेट के लिए अपने आरामदेह पहनावे में करीना कपूर हमेशा की तरह फैशनेबल लग रही थीं क्योंकि उन्होंने Y2k युग की याद ताजा करते हुए वेलवेट ट्रैक पैंट के साथ एक साधारण लोगो टी-शर्ट पहनी थी.

करीना का टॉप गुच्ची क्रूज़ 2017 रनवे शो से है

करीना ने मुंबई में रणधीर कपूर के घर जाने के लिए गुच्ची से एक बड़े सफेद जर्सी टॉप को चुना. टी-शर्ट में झुके हुए कंधे के साथ आधी आस्तीन, सामने की तरफ गुच्ची विंटेज लोगो और एक गोल नेकलाइन है. यह गुच्ची क्रूज़ 2017 रनवे शो से है. करीना ने टॉप को अपनी ट्रैक पैंट के अंदर टक कर पहना था. उसने गहरे नीले रंग की मखमली पैंट चुनी जिसमें ऊची कमर, इलास्टिक बैंड, ढीले-ढाले और टखने के नीचे की लंबाई शामिल थी. आउटिंग के लिए करीना के लुक में चंकी वाइट स्नीकर्स, रिंग्स, सिल्वर ब्रेसलेट्स और मैटेलिक वॉच की जोड़ी ने चार चांद लगा दिए.

करीना के टॉप की कीमत जानें, यहां से खरीद सकती हैं

अगर आप इसे अपने कैजुअल वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि करीना का यह टॉप जिसे गुच्ची लोगो के साथ ओवरसाइज़ टी-शर्ट कहा जाता है, गुच्ची वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत लगभग ₹43,888 (यूएसडी 590) होगी.

करीना के ब्लैक एंड ग्रे बैग की कीमत जानें, यहां से खरीद सकती हैं

दो-दो बच्चों की मां ने अपने डे-आउट पहनावे के साथ एक महंगा क्रिश्चियन डायर ओब्लिक जेकक्वार्ड सैडल टोट बैग भी साथ में रखा था. ब्लैक एंड ग्रे बैग डायर वेबसाइट dior.com पर उपलब्ध है, और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि इस बैग की कीमत ₹1,93,405 (2,600 अमेरिकी डॉलर) है.

करीना ने कोविड -19 महामारी के बीच सुरक्षित रहने और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए एक सफेद फेस मास्क के साथ अपने लुक को पूरा किया है. उसने अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा और विंग्ड आईलाइनर और डेवी मेकअप के साथ लोगों का ध्यान खीच रही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel