23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birthday Special Story: 15 July को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा साल, यहां जानें वर्षफल

Birthday Special Story: 15 जुलाई को जन्म लेने वाले जातक सहयोगी भावना प्रधान, व्यवहार कुशल एवं बुद्धिमान होते हैं. आलस्य एवं लापरवाही प्रगति में बाधक रहती है. समस्याओं का निदान कल्पना लोक में तलाश करते हैं.

Birthday Special Story: जुलाई के महीने में कई प्रसिद्ध लोगों का जन्मदिन है इनमें महेंद्र सिंह धोनी, टॉम हैंक्स, नेल्सन मंडेला, संजय दत्त, दलाई लामा, कियारा आडवाणी एवं रणवीर सिंह शामिल हैं.जुलाई का महीना केतु से प्रभावित होता है. इस महीने सूर्य मिथुन और कर्क राशि में संचार करते हैं जिनके साथ इनका अच्छा संयोग बनता है. आइए जानें जुलाई में पैदा हुए लोगों की खूबियां जिनकी वजह से यह धनवान और कामयाब होते हैं.

15 जुलाई को जन्म लेने वाले जातक सहयोगी भावना प्रधान, व्यवहार कुशल एवं बुद्धिमान होते हैं. आलस्य एवं लापरवाही प्रगति में बाधक रहती है. समस्याओं का निदान कल्पना लोक में तलाश करते हैं. इसी कारण जीवन में लक्ष्य प्राप्ति अत्यंत विलंब से होती है. युवा अवस्था के बाद ही इन जातकों की सोच में परिवर्तन आता है. स्वतंत्र रुप से व्यवसाय करना इनके लिए अनुकूल रहता है

आगामी वर्ष की सफलताएं

इस वर्ष में अधिकांश कार्यों में सफलता विघ्रोपरांत ही प्राप्त होगी. वर्ष के प्रथमाद्र्ध की अपेक्षा उत्तराद्र्ध श्रेष्ठ रहेगा. इस वर्ष सामाजिक मान सम्मान में कमी आएगी. विश्वासपात्रों से धोखा हो सकता है. अपने ही धन की प्राप्ति में विलम्ब होगा. वर्ष उत्तराद्र्ध में न्याय के क्षेत्र में विजय मिलेगी. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता एवं इंजीनियरिंग, एवीएशन, पुरातत्त्व विभाग, गुप्तचर विभाग, केमिस्ट, पैरा मेडि़कल आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे. व्यावसायिक दृष्टि से वर्ष उत्तराद्र्ध लाभकारी रहेगा. नए आसामियों से सम्पर्क बढ़ेगा. जमा पूंजी में वृद्धि होगी. विज्ञान, चिकित्सा, केमिस्ट आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को अनुकूल स्थानान्तरण या प्रमोशन का लाभ मिलेगा. आरोग्य सुख सामान्य रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें