26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

International Anti Corruption Day 2021: आज है अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

International Anti Corruption Day 2021: विश्व भर में 09 दिसंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 31 अक्टूबर 2003 को भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पारित होने के बाद से मनाया जाता है.

International Anti Corruption Day 2021: हर वर्ष 9 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है. दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. इस को खत्म करने के लिए इंटरनेशनल एंटी क्रप्शन डे मनाया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का महत्व

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti Corruption Day 2021) का महत्व विश्व स्तर पर कदाचार के बारे में पैरोकार करना और यह बताना है कि किसी को इससे कैसे और क्यों बचना चाहिए. ये दिन भी भ्रष्टाचार-रोधी समूहों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भ्रष्टाचार कई मायनों में देश के आर्थिक विकास को भी प्रभावित करता है.

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का थीम

यह अभियान भ्रष्टाचार (International Anti Corruption Day 2021) का मुकाबला करने, अधिकारियों को अवैध रूप से धन लेने से रोकने के लिए चलाया गया था. इसका थीम “आपका अधिकार, आपकी भूमिका: भ्रष्टाचार को न कहें” (Your right, your role: say no to corruption) निर्धारित किया गया था.

भ्रष्टाचार निरोध दिवस का इतिहास

31 अक्टूबर 2003 को महासभा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को अपनाया और अनुरोध किया कि महासचिव ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (United Nations Office on Drugs and Crime -UNODC) को राज्यों की पार्टियों के सम्मेलन के कन्वेंशन के लिए सचिवालय के रूप में (संकल्प 58/4) नामित करें. भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे निपटने और इसे रोकने में कन्वेंशन की भूमिका के लिए विधानसभा ने 9 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में भी नामित किया. कन्वेंशन दिसंबर 2005 में लागू हुआ.

भ्रष्टाचार क्या है?

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि भ्रष्टाचार (International Anti Corruption Day 2021) है क्या. आम शब्दों में कहे तो जायज या नाजायज काम कराने के लिए दिया जाने वाला अनुचित लाभ ही भ्रष्टाचार कहलाता है. साधारण शब्द में कहे कि जब कोई व्यक्ति किसी काम से सरकारी या निजी संस्था पर जाता है तो वह अपना काम कराने के लिए अधिक धन देता है तो उसे भ्रष्टाचार कहते है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें