10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day Shayari 2025: खून से लिखा इतिहास और वीरों के जज्बे.. इस स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें दिल को छू जाने वाली शायरी

Independence Day Shayri 2025: इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल को छू जाने वाली शायरी, जो न केवल हमारे वीरों के जज्बे को सलाम करती है, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी हर दिल में जगाती है. इन्हें पढ़ें, अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें और इस आजादी का जश्न हर दिल में महसूस करें.

Independence Day Shayari 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 सिर्फ एक दिन नहीं है, बल्कि उन वीरों की कुर्बानी का प्रतीक है, जिन्होंने अपने खून और जज्बे से हमें आजादी दिलाई. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारा इतिहास कितने बलिदानों से लिखा गया है. इस अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल को छू जाने वाली स्वतंत्रता दिवस शायरी, जो वीरों के जज्बे को सलाम करती है और देशभक्ति की भावना को हर दिल में जगाती है. इन्हें पढ़ें, अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें और इस आजादी का जश्न हर दिल में महसूस करें.

Independence Day Shayari 2025

मिट्टी की खुशबू है, हवाओं में है रंग,
हर दिल में जागा देशभक्ति का संग.
आओ मिलकर करें हम संकल्प बड़ा,
भारत मां के लिए चलें एक संग.

जय हिन्द। जय भारत

ना सरकार मेरी है, न रोब मेरा है.
न बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी से बात का गर्व है
मैं हिंदुस्तान का हूं,
और हिंदुस्तान मेरा है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

चलो फिर से आज वह नारा याद कर लें ,
शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें.

Happy Independence Day 2025

गगन भी झुके, धरा भी गाए,
जब भारत मां का तिरंगा लहराए.
लाखों बलिदानों की ये अमानत,
रखनी है हमें, हर हाल में सलामत.

वन्दे मातरम्

नदी-नदी में गीत बहें आजादी के,
फूल महकें महक में खुशबु हो बलिदान की.
हम एक हैं, हम नेक हैं, यही पहचान,
भारत रहेगा सदा वीरों की शान.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है.

Independence Day 2025

खून से लिखा गया ये इतिहास हमारा,
हर जज्बा है वतन से जुड़ा सारा.
उन वीरों की कुर्बानी का ये पैगाम है,
जो बना दे हमें सबका सलाम हमारा.

यह भी पढ़ें: Independence Day Decoration Ideas: स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल को सजाएं ऐसे, सबकी निगाहें ठहर जाएंगी

भारत माता की जय

आजादी की कीमत को क्या कोई समझ पाए,
जो खून बहा के ये मुकाम बनाया.
चलो फिर से दिल में जगे वो उम्मीद,
देश की मिट्टी को हम फिर से सजाए.

जय हिन्द

सपनों को सच करने का है ये पैगाम,
मिलकर चलना होगा एक ही नाम.
ना हो कभी दिलों में नफरत की आग,
सबको मिले यहां प्यार का आराम.

Independence Day 2025 Wishes

वीरों ने जो दिया है ये अमूल्य खजाना,
उसकी कद्र करें हर दिल का निशाना.
ना भूलें कभी उनका वो बलिदान,
जो दिलाते हैं हमें ये आजाद आसमाना.

हमारा भारत महान

देशभक्ति सिर्फ शब्द नहीं एक एहसास है,
जिसे निभाना है हर दिल में, हर विश्वास है.
चलो मिलकर करें ये प्रण दिल से,
हमारा भारत रहे सदा खुशहाल, बिलकुल साफ.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Independence Day Rangoli Designs: स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं ये खास और आसान रंगोली डिजाइन, देखें सबसे बेहतरीन आइडियाज

यह भी पढ़ें: Independence Day Mehndi Designs: स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, जहां हर रंग बोले आजादी की कहानी

यह भी पढ़ें: Happy Independence Day 2025 Quotes Wishes: जहां हर दिल में लहराए तिरंगा, वहीं है मेरा भारत,भेजें अपनों को दिल से देशभक्ति भरे मैसेज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel