17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Idli का नया अवतार खींच रही है लोगों का ध्यान, Ice Cream के आकार की ये फ्यूजन डिश कि Photo इसलिए होने लगी Viral

इडली कई लोगों का फेवरेट फूड माना जाता है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें इडली को एक आइसक्रीम की शेप दी गई है.

इडली खाना काफी लोगों को पसंद है. दक्षिण भारत के इस फेमस दिश को अलग अलग तरह से इनोवेट कर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें इडली को एक आइसक्रीम की शेप दी गई है. वायरल हो रही इस तस्वीर पर फूड लवर्स दो तरफ बंट गए हैं.

वायरल हो रही है इडली कि तसवीर

वायरल तस्वीर वास्तव में बेंगलुरु के रेस्टोरेंट की है, जहां इडली का नया आविष्कार किया गया है, तस्वीर में देखा जा सकता है खाने की प्लेट में सांभर और चटनी के साथ एक आइसक्रीम स्टिक पर स्वादिष्ट चावल केक परोसा गया है. जानकारी के लिए बता दें इडली को चावल से ही बनाया जाता है. तस्वीर ने कई लोगों का ध्यान खींचा है और सोशल मीडिया यूजर अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों को ये क्रिएटिविटी पसंद आई, वहीं कुछ लोग हैरान भी हैं.

क्या खास है इस इडली आइसक्रीम में

बता दें कि वायरल तस्वीर बेंगलुरू (Bengaluru) के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) की बताई जा रही है जहां पर ग्राहकों के आराम के लिए मालिक ने इडली को नया आकार दिया है ताकि इडली को सांभर और चटनी के साथ खाते हुए हाथ न लगाना पड़े.

फैंस के रिएक्शन हो रहे हैं वायरल

इडली का ये फ्यूजन डिश सोशल मीजिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है. इडली की ये तसवीर की अपलोड होने के बाद लोगों कि अलग-अलग प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है. कुछ लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि यह इडली है या कुल्फी, जिसे सांभर या चटनी के साथ परोसा गया है, नीचे देखें लोगों के रिएक्शंस.

आनंद महिंद्रा का ट्वीट इंटरनेट पर वायरल

आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, “बेंगलुरू, भारत के नए खोज की राजधानी अपनी रचनात्मकता को सबसे ज्यादा अप्रत्याशित क्षेत्रों में बढ़ाने से नहीं रोक सकता..छड़ी पर इडली- सांभर और चटनी..कौन लोग पक्ष में हैं और कौन विपक्षी?”

ट्विटर पर एक यूजर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि इडली को आइसक्रीम स्टिक के साथ जोड़ना एक नई क्रिएटिविटी है. बेंगलुरु और फूड इनोवेटिव हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं.

एक यूजर ने लिखा, “पूरी तरह इसके खिलाफ…इडली को महज हाथ से खाना वास्तविक परंपरा है..ये छड़ी है.”

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें