21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How to Celebrate Childrens Day: घर, स्कूल और सोसाइटी में ऐसे मनाएं बच्चों का खास दिन – जानें बाल दिवस मनाने के बेहतरीन आइडियाज

बाल दिवस 2025 को बनाएं खास! जानें घर, स्कूल और सोसाइटी में बच्चों के साथ इस दिन को मनाने के सबसे मजेदार और आसान तरीके.

How to Celebrate Childrens Day हर साल 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस (Childrens Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है, जिन्हें बच्चे बेहद पसंद थे. इस दिन का मकसद बच्चों में खुशियां बांटना और उनके बचपन को संजोना है. आइए जानें कि आप इस खास दिन को घर, स्कूल और सोसाइटी में कैसे मस्ती और प्यार से मना सकते हैं.

How to Celebrate Childrens Day | Childrens Day Celebration Ideas: घर, स्कूल और सोसाइटी में ऐसे बनाएं बाल दिवस यादगार

1. घर पर बाल दिवस कैसे मनाएं? : How to Celebrate Children’s Day at Home

How To Celebrate Childrens Day At Home
How to celebrate childrens day at home

घर पर बाल दिवस को मनाना बच्चों के लिए बेहद खास बन सकता है.

  • घर पर छोटा सा डिनर या लंच पार्टी रखिए, जिसमें बच्चे के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को बुलाएं.
  • फन गेम्स खेलें: म्यूजिकल चेयर, खजाना खोजो या क्विज़ गेम्स जैसे खेल बच्चों को खूब पसंद आएंगे.
  • गिफ्ट सरप्राइज दें: बच्चों को उनकी पसंद का कोई सरप्राइज गिफ्ट दें, जैसे बुक, खिलौना या कोई नई एक्टिविटी किट जो की बच्चों के काम आएं.
  • पेरेंट्स टाइम: इस दिन बच्चों के साथ पूरा दिन बिताएं – साथ में खाना बनाएं, फिल्म देखें और खूब बातें करें जितना ज्यादा हो सके उतना समय बच्चों के लिए निकाले.

Also Read: Children’s Day Gift Ideas: बाल दिवस पर बच्चों को क्या गिफ्ट दें? हर उम्र के बच्चों के लिए यहां हैं सबसे प्यारे आइडियाज

2. स्कूल में बाल दिवस कैसे मनाएं?– How to Celebrate Children’s Day at School

How To Celebrate Children’s Day At School
How to celebrate children’s day at school

स्कूल में बाल दिवस मनाने का अलग ही मज़ा होता है क्योंकि यहां बच्चे अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ समय बिताते हैं.

  • कल्चरल प्रोग्राम: टीचर्स बच्चों के लिए डांस, ड्रामा या सिंगिंग परफॉर्मेंस कर सकते हैं.
  • टैलेंट शो: बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दें – चाहे वह डांस हो, पेंटिंग हो या कविता.
  • फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन: छोटे बच्चों के लिए नेहरू जी या पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर की ड्रेस प्रतियोगिता रखी जा सकती है.
  • स्पेशल ट्रीट: celebration के एंड में बच्चों को चॉकलेट, केक या स्नैक्स देकर उनका दिन और मीठा बनाएं.

Also Read: Children’s Day Activities for Kids in School: बाल दिवस के लम्हों को बनाएं सबसे यादगार – जानें स्कूल में बाल दिवस मनाने के मजेदार तरीके

सोसाइटी में बाल दिवस कैसे मनाएं?: How to Celebrate Children’s Day in Societies

How To Celebrate Children’s Day In Societies
How to celebrate children’s day in societies

सोसाइटी में बाल दिवस मनाना बच्चों को एक साथ लाने और खुशियां साझा करने का अच्छा तरीका है.

  • ओपन गेम्स: बच्चों के लिए पार्क में फन गेम्स और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आयोजित करें.
  • आर्ट एंड क्राफ्ट कॉर्नर: पेंटिंग, क्ले आर्ट और ड्रॉइंग जैसी गतिविधियों से बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ावा दें.
  • मूवी नाइट: शाम को सभी बच्चों के साथ एनिमेटेड मूवी नाइट रखी जा सकती है.
  • प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन: सभी बच्चों को छोटे-छोटे गिफ्ट और सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाएं.


बाल दिवस बच्चों की मासूमियत और खुशियों को मनाने का दिन है. चाहे घर हो, स्कूल या सोसाइटी -अगर इस दिन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए, तो यही इस दिन का असली उद्देश्य है.

Also Read: Children’s Day Special Chocolate Cake: बाल दिवस पर बनाएं बच्चों का फेवरेट चॉकलेट केक, बिना ओवन के भी बनेगा सॉफ्ट

Also Read: Children’s Day Special Snacks Idea: बाल दिवस पर बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये मजेदार स्नैकस, बच्चें हो जाएंगे खुश

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel