17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Home Remedies: इस तरीके से धोएं कपड़े तो नहीं होंगे खराब, न ही उड़ेगा उनका रंग

Home Remedies: अकसर कपड़ा धोते समय कपड़े या जैकेट की जिप खुली रह जाती है इसके लिए जरूरी है कि उसे बंद कर दें नहीं तो जिप के खराब होने का डर रहता है. यहां पढ़ें ऐसे ही आसान घरेलू उपाय.

Home Remedies: सुंदर, साफ-सुथरा दिखने के लिए समय से कपड़ों की धुलाई सबसे जरूरी काम है लेकिन हमें उन्हें कैसे और किस डिटर्जेन्ट से धोना है. इसका ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. जानें कपड़े धोते वक्त किस तरह की सावधानियां रखनी जरूरी हैं.

कपड़ों को एकसाथ गलत ढंग से धोना

कपड़ों को एकसाथ धोना अच्छी बात है. लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि सिंथेटिक फाइबर के कपड़ों के साथ तौलिया नहीं धोनी चाहिए. ऐसे ही ‘पोलर फ्लीस’ यानि पॉलिस्टर मिक्स कपड़ों को एकदम ही अलग भिगोना और धोना चाहिए.

दाग-धब्बे छुड़ाते वक्त

कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे छुड़ाते वक्त बहुत ताकत लगाने की जरूरत नहीं. इससे कपड़ा खराब हो जाता है. बहुत ज्यादा रगड़ने से कपड़ा कमजोर हो जाता है. बेहतर होगा कि दाग-धब्बे मिटाते वक्त उस पर सफेद कपड़ा रख लें ताकि दाग को वह सोख ले.

अधिक वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल

ज्यादा वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल भी सही नहीं है. इससे झाग ज्यादा पैदा हो जाता है और जैसे शर्ट के कॉलर में दाग जम जाता है उसी तरह से अन्य हिस्से में भी दाग जमने का जोखिम बना रहता है. इससे आपका कपड़ा और गंदा ही दिखेगा, तो क्या आप उसे गंदा देखना चाहेंगे.

जिप बंद कर ही कपड़ा धोएं

अकसर कपड़ा धोते समय कपड़े या जैकेट की जिप खुली रह जाती है इसके लिए जरूरी है कि उसे बंद कर दें नहीं तो जिप के खराब होने का डर रहता है.

कपड़े धाते समय शर्ट के बटन खुला रखें

कपड़ा धोते समय शर्ट के बटन खुले रखें. क्योंकि धोते वक्त उनकी सिलाई ढीली पड़ सकती है.

ब्लीच का इस्तेमाल कम करें

ब्लीच के ज्यादा इस्तेमाल से कपड़े कमजोर हो जाते हैं और फट जाते हैं. इसलिए जो कपड़े लांड्री में ज्यादा धुलते हैं वे जल्दी फट जाते हैं. आप लांड्री जैसी धुलाई घर पर भी कर सकते हैं बस एक बड़ा सॉसपैन उठाइए और दो ड्राप नींबू रस उसमें डाल दीजिए.

Also Read: कपड़े प्रेस करने का टाइम नहीं है? चुटिकयों में दूर करें सिलवट, जानें ऐसे ही बड़े काम के आसान घरेलू उपाय
कपड़े साथ न डालने से परेशानी

कई बार कपड़े एकसाथ डालने के बाद उनकी जोड़ी ढूंढने में काफी समय व्यर्थ हो जाता है, ऐसे में जरूरी है कि क्यों न जोड़ी वाले कपड़ों मसलन मोजे को पहले धो लें? उम्मीद है इससे आपका काम आसान होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

दिल्ली प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub