मुख्य बातें
Hindi Diwas ki Shubhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Messages, slogan, nare, Status, sms, Pics, cards, wallpaper : हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र की अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है. हिंदी दिवस को देशभर में 14 सितंबर को मनाने की परंपरा है. इसे वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया गया था. जिसे सबसे पहले 14 सितंबर 1953 को मनाना शुरू किया गया. उसके बाद से ही इसे हर वर्ष मनाया जाता है. आपको बता दें कि पहले ये दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा थी, जो अब ताजे आंकड़ों के अनुसार चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. हालांकि, गूगल के इस जमाने में इककसका विस्तार हो रहा है. ऐसे में इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, टीचरों, सगे-संबंधियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं यहां से भेज सकते हैं..
