17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Helpful Home Items आपकी डे-टू-डे लाइफ को आसान बनाने के लिए बेहद जरूरी हैं ये गैजेट्स

कल्पना कीजिए कि हर बार जब आपको घर पर मदद की ज़रूरत होती है, तो मदद आती है! अब आपको किसी से पूछने या इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Amazon के पास हर तरह के आइटम्स हैं जो आपकी दिनचर्या को आसान बना देंगे.

पहले हम सोचते थे कि कितना आसान होता अगर झाड़ू-पोंछे के लिए मेहनत न करनी पड़ती और आज वैक्यूम क्लीनर जैसी डिवाइस ने इस समस्या को हल कर दिया है. पहले किचन में प्याज काटते वक्त आंसू निकला करते थे और आज चॉपर ने जिंदगी को आसान बना दिया. यही तो खासियत होती है गैजेट्स की, जो वो हमारी जिंदगी को आसान बना देते हैं.आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिवाइस के लेकर आये हैं. जो आपके लाइफस्टाइल को इजी बना देगा .

ब्लूटूथ ट्रैकर

इन्हें ब्लूटूथ फाइंडर भी कहा जाता है. ब्लूटूथ ट्रैकर एक छोटा गैजेट है, जिसे आप अपनी चीजों पर नजर रखने के लिए कनेक्ट कर सकते हैं. किसी भी डिवाइस से कनेक्ट होने पर, यह आपकी चीजें ढूंढने में मदद तब तक करेगा, जब तक कि आपका फोन ब्लूटूथ रेंज के 300 फीट के अंदर है.

स्मार्ट लॉक

स्मार्ट लॉक आपके मौजूदा डोर लॉक का एक स्मार्ट और अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें कीलेस एंट्री, गेस्ट एक्सेस कंट्रोल और ऑटोमेटिक लॉक और अनलॉक फंक्शन जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं.अब आपको बार-बार गेट खोलने के लिए बाहर भी जाना नहीं पडे़गा.

मेकअप ब्रश

महिलाएं मेकअप करने में पसंद करती हैं, लेकिन अक्सर मेकअप ब्रश या ब्लेंडर को साफ करने में दिकत होती हैं. यह गैजेट आपके मेकअप ब्रश के ब्रिसल्स को घुमाता है और मेकअप के सभी अवशेषों और बैक्टीरिया को जल्दी से साफ करता हैं.

मिनी वैक्यूम क्लीनर

ये वैक्यूम क्लीनर इतना छोटा और कॉम्पैक्ट है. जिसे आपकी सारी परेशनी दूर हो जयेगी. ये छोटा सा वैक्यूम क्लीनर आपके डस्ट से भरे बिस्तर, टेबल और छोटे चीज़ो पर पड़ी धुल कॉम्पैक्ट भी हटा सकता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें