Happy Propose Day 2023 Wishes, Images, Shayari, Status: वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कई लोग अपने लवर, सोलमेट को पहली बार प्रपोज करते हैं. आप भी अपने वैलेंटाइन के दिल की बात जानना चाहते हैं तो यहां से भेज सकते हैं कुछ अनोखे विशेज, प्रपोजल मैसेज...
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2023
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको
Happy Propose Day 2023
उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,
कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं,
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है
Happy Propose Day 2023
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
Happy Propose Day 2023
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए