17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Girl Child Day 2022: घर में लक्ष्मी के रूप में . . . राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऐसे दें बधाई

National Girl Child Day 2022: भारत में हर साल 24 जनवरी का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2009 में पहली बार हुई थी. इस दिन आप नीचे दिए गए मैसेजेस और विशेज भेजकर राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दे सकते हैं और साथ ही इस दिन की जागरूकता भी फैला सकते हैं.

लाइव अपडेट

Happy National Girl Child Day 2022: न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ

न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ

होश में आओ, बेटी बचाओ

Happy National Girl Child Day 2022:बालिकाओं को अपने अधिकारों

बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा

लड़कर जीतने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ना होगा

Happy National Girl Child Day 2022: रूढ़िवादी विचारों की जंजीरों को तोड़ो

रूढ़िवादी विचारों की जंजीरों को तोड़ो,

हर बालिका को शिक्षा दो, मुख्यधारा से जोड़ो.

Happy National Girl Child Day 2022:कोमल है

कोमल है,

कमजोर नहीं तू,

शक्ति का नाम ही नारी है

जग को जीवन देने वाली,

मौत भी तुझसे हारी है

Happy National Girl Child Day 2022: न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ

न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ

होश में आओ, बेटी बचाओ

Happy National Girl Child Day 2022: दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”

मत बाँधों बेड़ियों में ऊँची उड़ान भर सकती है “बेटी”

Happy National Girl Child Day 2022: हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती

काश !!! हर सुबह नवरात्रि की अष्टमी सी होती

हर किसी की नजर में बेटियाँ देवी सी होती

Happy National Girl Child Day 2022:दुश्मनों का मुकाबला डट के

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”

मत बाँधों बेड़ियों में ऊँची उड़ान भर सकती है “बेटी”

Happy National Girl Child Day 2022: कोमल है . . .

कोमल है,

कमजोर नहीं तू,

शक्ति का नाम ही नारी है

जग को जीवन देने वाली,

मौत भी तुझसे हारी है

Happy National Girl Child Day 2022: बेटी बोझ नही सम्मान है . . .

बेटी बोझ नही सम्मान है

बेटी गीता और कुरआन है

घर की प्यारी सी मुस्कान है

बेटी माँ-बाप की जान है

Happy National Girl Child Day 2022, Wishes, Images, Quotes: हिम्मत है तो ऐ माँ !!! मुझको पैदा करके मार..

बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार

हिम्मत है तो ऐ माँ !!! मुझको पैदा करके मार

Rashtriya Balika Diwas in Hindi: होश में आओ, बेटी बचाओ..

न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ

होश में आओ, बेटी बचाओ

National Girl Child Day 2022: दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”...

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”

मत बाँधों बेड़ियों में ऊँची उड़ान भर सकती है “बेटी”

Happy National Girl Child Day 2022: माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना

माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना

चाहे तो दुलार ना देना

कर सको तो इतना करना जन्म से पहले मुझे मार ना देना

Happy National Girl Child Day 2022, Wishes, Images, Quotes: चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है..

चाँद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे है,

बुरी नजर से घूरने वाले कतराने लगे हैं

Girl Child Day: रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है..

रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है

बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है

National Girl Child Day 2022: रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है

रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है

बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है

राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें