मुख्य बातें
Happy Maha Shivratri 2021|MahaShivratari wishes in hindi |Check shivratri images, hd Wallpaper Photos : 11 मार्च को महाशिवरात्रि 2021 का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस दिन की विशेष महत्व होता है. भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भोलेनाथ के श्रद्धालु व्रत रख के, पूजा कर के, दान कर के उन्हें याद करते हैं. वहीं, फाल्गुन माह मे इस दिन की मानयता और बढ़ जाती है. इस दिन लोग एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी अपने करीबों को इन मैसेज के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दें.
