12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eid Mubarak 2020 Wishes Images, Quotes, Status: ऐ चांद उनको मेरा पैगाम देना..ईद पर अपनों को यहां से भेजें मुबारकबाद भरे शुभकामना संदेश

Happy Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2020 Wishes HD Images, Status, Messages, Quotes, Photos, Greetings: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रमजान का पावन महीना समाप्त होते ही ईद मनायी जाएगी. यह पर्व मुस्लिम समाज का यह सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. हालांकि, कोरोना और लॉकडाउन के वजह से लोग घरों में ही रहकर नमाज पढ़ेंगे और एक दूसरे को दिल से मुबारकबाद भेजेंगे. चांद के दीदार के साथ ही इसका जश्न शुरू हो जाता है. बड़े-बुजूर्ग अपने से छोटों को ईदी देते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को यहां से शुभकामना संदेश, सोशल मीडिया मैसेज, तस्वीरें और शायरी भेज कर उन्हें ईद मुबारक कह सकते हैं.

Happy Eid-ul-Fitr, Eid Mubarak 2020 Wishes HD Images, Status, Messages, Quotes, Photos, Greetings: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रमजान का पावन महीना समाप्त होते ही ईद मनायी जाएगी. यह पर्व मुस्लिम समाज का यह सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. हालांकि, कोरोना और लॉकडाउन के वजह से लोग घरों में ही रहकर नमाज पढ़ेंगे और एक दूसरे को दिल से मुबारकबाद भेजेंगे. चांद के दीदार के साथ ही इसका जश्न शुरू हो जाता है. बड़े-बुजूर्ग अपने से छोटों को ईदी देते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को यहां से शुभकामना संदेश, सोशल मीडिया मैसेज, तस्वीरें और शायरी भेज कर उन्हें ईद मुबारक कह सकते हैं.

रात को नया चाँद मुबारक,

चाँद को चाँदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलन्दी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!!!

रमजान में ना मिल सके,

ईद में नज़रें ही मिला लूं,

हाथ मिलाने से क्या होगा,

सीधा गले से लगा लूं. ईद मुबारक!!!

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,

चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,

इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.

ईद मुबारक!!

सूरज की किरणें तारों की बहार,

चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,

हर घड़ी हो ख़ुशहाल,

उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.

ईद मुबारक!

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,

ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,

जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!

ईद मुबारक!

दीपक में अगर नूर ना होता,

तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,

मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता,

अगर आपका घर इतना दूर ना होता.

ईद मुबारक!

कोई इतना चाहे हमें तो बताना

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा

कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

ईद मुबारक

ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन

बाकी न रहे कोई गम आज के दिन

आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद

और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन

आप सभी को ईद मुबारक

चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा

खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा

हर शिकायत हो दूर तुम्हारी

बस यही है दुआ हमारी

आप सभी को ईद मुबारक

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना

जब देखें वो तुझे तो,

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

हर मंजिल आपके पास आ जाए,

हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,

इस ईद पर यही दुआ है हमारी

आप पर खुशियों की बौछार हो जाए

ईद मुबारक

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,

कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,

कोई हमारी तरह कहे तो बताना

समुद्र को उसका किनारा मुबारक

चांद को सितारा मुबारक

फूलों को उसकी खुशबू मुबारक

दिल को उसका दिलदार मुबारक

आपको और आपके परिवार

को ईद का त्यौहार मुबारक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें