मुख्य बातें
Happy Easter 2021, Wishes, Images, Quotes, Messages, Slogan, Hd Wallpaper, Pics, Photos: ईस्टर संडे 04 अप्रैल को मनाया जाना है. यह पर्व ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइ डे के दिन ही प्रभु ईशा मसीह को सूली पर लटका कर मार दिया गया था. जो उसके अगले तीन दिन बाद ही दोबारा जीवित हो गए थे. जिसके 40 दिन बाद तक वे अपने अनुयायियों के बीच उसी अवस्था में रहे, फिर स्वर्ग चले गए. यही कारण है कि इस दिन को ईसाई धर्म के लोग बड़ा धूमधाम से मनाते है. इस दिन लोग चर्च को मोमबत्तियों से सजाते है. एक-दूजे को बधाईयां देते है और प्रभु यीशू के समक्ष प्रार्थना करते व मनोकामनाएं मांगते है. ऐसे में आप भी यहां से अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दे सकते है ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं…
