मुख्य बातें
Happy Navratri 2021, Durga Ashtami Wishes, Images, Status, Messages, Photos: महाशक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र के दौरान देवी दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. वैसे तो पुराणों में एक वर्ष में चैत्र, आषाढ़, अश्विन और माघ के महीनों में कुल मिलाकर चार बार नवरात्रों का जिक्र किया गया है, लेकिन चैत्र और अश्विन माह के नवरात्रों को ही प्रमुखता से मनाया जाता है. कोरोना काल में जहां पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में आ गया है, वहीं आप भी घर में रहकर दुर्गा मां की पूजा कर उनसे इस विपदा को खत्म करने का आशर्वाद मांगें. आप सोशल मीडिया के जरीए अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को नवरात्र की महाष्टमी की बधाई दे सकते हैं. यहां से भेजे महाष्टमी की बधाई
