17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Friday 2023: 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे? जानें क्यों कहा जाता इस दिन को ‘गुड फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे’

Good Friday 2023: ईसाई धर्म में ईस्टर रविवार मसीह के पुनरुत्थान का एक आनंदमय उत्सव है. यह कई गैर-ईसाइयों के लिए भी एक खुशी का समय है, जो रंगीन अंडे, ईस्टर बन्नी और बहुत सारे मीठे व्यवहारों द्वारा चिह्नित है.

Good Friday 2023: ईसाई धर्म में ईस्टर रविवार मसीह के पुनरुत्थान का एक आनंदमय उत्सव है. यह कई गैर-ईसाइयों के लिए भी एक खुशी का समय है, जो रंगीन अंडे, ईस्टर बन्नी और बहुत सारे मीठे व्यवहारों द्वारा चिह्नित है. 7 अप्रैल को पूरी दुनिया में गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. ईसाई धर्म के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है गुड फ्राइडे, इस दिन को लोग होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जानते हैं.

क्यों मनाते हैं गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे के दिन ही यीशू को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने आत्म बलिदान देकर प्रेम की पराकाष्ठा का उदाहरण लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. यह वह दिन है जब ईसाई धर्म के लोग यीशु मसीह के क्रूस को याद करते हैं. ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाता है. दुनियाभर के ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे को तपस्या, दु:ख और उपवास के दिन के रूप में मनाते हैं.

गुड फ्राइडे का इतिहास

विद्वानों की मानें तो 2000 साल पहले यरुशलम के गैलिली प्रांत में ईसाई लोगों को ईसा मसीह ने लोगों को मानवता, एकता और अहिंसा का उपदेश दिया था. ईसा मसीह के व्यक्तित्व से लोग इतने प्रभावित हुए कि उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया. इस दिन लोग उपवास रहते हैं और चर्च में प्रार्थना में भाग लेते हैं. चर्च में इस दिन झांकी निकाली जाती है. गुड फ्राइडे के बाद आने वाले संडे को इस्टर संडे मनाया जाता है.

Also Read: Easter 2023: ईस्टर डे कब है, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
कैसे मनाते हैं गुड फ्राइडे

इस दिन लोग चर्च में जाकर प्रभु यीशू को याद करते हैं. कुछ लोग यीशू की याद में काले कपड़े पहनकर मातम मनाते हैं और पदयात्रा भी निकालते हैं. इस दिन कैंडिल नहीं जलाई जातीं और न ही घंटियां बजाई जाती हैं. लोग लकड़ी से खटखट की आवाज करते हैं. चूंकि इस दिन को भलाई का दिन माना जाता है, इसलिए ज्यादातर लोग सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. पौधारोपण करते हैं और दान देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें