Easy Mehndi Tricks For Beginners: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें मेहंदी लगाना मुश्किल लगता है या फिर आपको भी लगता है कि बिना किसी की मदद के मेहंदी नहीं लगाई जा सकती है.हम आपके लिये लेकर आए हैं कुछ आसान और ट्रिकी मेहंदी टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी जल्द ही मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट बन जाएंगी और सजा सकेंगी अपने हाथों को बेहतरीन डिजाइनों से.
- मेहंदी को लगाने से पहले रखें ये तैयारी: मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें और किसी भी प्रकार की क्रीम या ऑयल न लगाएं. एक-दो घंटे पहले नींबू और शक्कर का हल्का मिश्रण लगाएं ताकि रंग गहरा चढ़े.
- प्रैक्टिस शुरू करें बेसिक शेप्स से: फूल, पत्तियां, बेल और सर्कल जैसी सिंपल डिजाइनों से शुरुआत करें.पुराना रजिस्टर या पेपर लें और कोन से पहले ड्राइंग प्रैक्टिस करें.
- सिर्फ एक हाथ पर डिजाइन चुनें जो आसान हो : शुरुआत में दोनों हाथों पर मेहंदी लगाने से बचें. पहले एक हाथ पर डिजाइन बनाये.
- बैक हैंड मेहंदी से करें शुरुआत : हथेली की बजाय पीछे के हिस्से पर मेहंदी लगाना आसान होता है क्योंकि वो एक जगह टिक कर रहता है.
- बेल या फूल वाली डिजाइन चुनें : पतली बेल, पत्तियां, डॉट्स, गोल टिक्की, चेन डिजाइन को बनाने का प्रयास करें.यह डिजाइन बनाना आसान होता है. ज्यादा बड़ी या ब्राइडल मेहंदी से शुरुआत न करें.
- आईने के सामने बैठकर लगाएं : जब आप खुद के हाथों में मेहंदी लगा रही हैं तो आईने की मदद से एंगल बेहतर दिखता है. हाथ को सही रखने के लिए तकिये का सहारा लें.
- टिशू या टूथपिक से तुरंत सुधारें :मेहंदी सूखने से पहले अगर कोई लाइन गड़बड़ हो जाए तो उसे पिन या टूथपिक से साफ करें ताकि पूरी मेहंदी ना फैल जायें.
Also Read : Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम
Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास