19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pitru Paksha 2025 Food: पितृ पक्ष में भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का सेवन, वरना लग सकता है पाप, जानें इसके बारे में

Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण किया जाता है. इस दौरान सात्विक नियमों का पालन जरूरी है. जानिए पितृ पक्ष में किन चीजों का सेवन वर्जित है और क्यों यह अशुभ माना जाता है.

Pitru Paksha Food to avoid 2025 : पितृ पक्ष का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है. इसे श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है. पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किया जाता है. इस साल पितृ पक्ष की शुरूवात 7 सितंबर से हो रही है जो 21 सितंबर तक चलेगी. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान पितरों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करने से उनकी आत्मा तृप्त होती हैं. ऐसा करने पर उनके वंशज को शुभ फल और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. इस दौरान कई सारी बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. कई नियमों का पालन करना होता है, कई तरह के भोजन का त्याग करना जरूरी होता है. आइये जानते है पितृ पक्ष के दौरान कौन सी चीजों का सेवन करना वर्जित है. 

पितृ पक्ष में क्या नहीं करना चाहिए (What Should Not Be Done During Pitru Paksha)

मांसाहार (Non Veg Food)

पितृ पक्ष के दौरान हमारे पितर धरती पर आते हैं और अपने वंशजों से अन्न, जल और दान की अपेक्षा रखते हैं. इस दौरान घरों पर सादा भोजन ही पकाया जाता है. ऐसे में अगर आप मांसाहार का सेवन करते हैं तो आपको पितृ दोष लग सकता है. यह ताम्सिक भोजन माना जाता हैं जो आत्मा की शांति में बाधा डालती है. 

यह भी पढ़ें: Name Personality: बेहद सेंसिटिव होते हैं इस नामाक्षर के लोग, छोटी-छोटी बातों का मानते हैं बुरा

शराब और नशा (Alcohol and Intoxicants)

इस दौरान किसी भी तरह के नशीले पर्दाथ के सेवन करना वर्जित माना जाता है. शराब, सिगरेट या बिड़ी किसी भी तरह का नशा करना महापाप माना जाता है.

प्याज और लहसून (Garlic and Onion)

प्याज और लहसून को किसी भी शुभ कार्य या पूजा पाठ में खाना वर्जित माना जाता है. पितृ पक्ष के दौरान इनका सेवन करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है. इससे श्राद्ध और पिंडदान में अड़चन आ सकती है, इसलिए भूल से भी इसका सेवन का करें. 

यह भी पढ़ें: Name Personality: दुनिया घूमने का शौक रखते हैं इस नाम अक्षर के लोग

उड़द और मसालेदार दाल (Black Gram (Urad) and Spicy Lentil)

इस दौरान उड़द की दाल, मसूर दाल जैसे भोजन करने से बचना चाहिए. इन्हें तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है जिसका सेवन करने से पितृ दोष लग सकता है. 

सब्जियां

पितृ पक्ष के दौरान कुछ ऐसी सब्जियां जो तामसिक प्रवृति की मानी जाती है, जिनका सेवन करने से बचना चाहिए. मूली, गाजर, शलजम,और खीरा जैसी सब्जियों का सेवन हमें नहीं करना चाहिए इससे हमारे पितर नाराज होते हैं और इसका दुषप्रभाव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Jaya Kishori Quotes In Hindi: जीवन को आसान और सफल बनाएंगे, जया किशोरी के ये कोट्स

यह भी पढ़ें: Vidur Niti: जीवन में सफलता चाहते हैं, तो अपनाएं विदुर की ये नीतियां

यह भी पढ़ें: Name Personality: हर हालात में अपनों का साथ देते हैं इस नाम अक्षर के लोग, कभी नहीं तोड़ते भरोसा

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel