9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल से शनि ग्रह तक खुली आंखों से आयेंगे नजर, 20-25 जुलाई तक हर दिन ऐसे देखें अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा

5 planets visible from earth today, dharti se dikhega panch grah, timing, mangal, buddh, brihaspat, shukra, shani grah : रविवार से अंतरिक्ष में एक अनोखे खगोलीय घटना का शुभारंभ हो गया है. जो पूरे सात दिन चलेगा अर्थात 25 जुलाई तक जारी रहेगा. दरअसल, सोमवार को सूर्योदय से ठीक पहले चंद्रमा के साथ 5 ग्रहों आसमान दिखेंगे (5 planets visible in sky) . बड़ी बात यह है कि इसे कोई भी नंगी आंखों से देख पाएगा. हालांकि, सिर्फ एक ग्रह को देखने के लिए टेलिस्कोप (Telescope) जैसे यंत्र की जरूरत पड़ सकती है. आपको बता दें कि यह नजारा रविवार के सुबह से दिखना शुरू हो गया है.

5 planets visible from earth today, dharti se dikhega panch grah, timing : रविवार से अंतरिक्ष में एक अनोखे खगोलीय घटना का शुभारंभ हो गया है. जो पूरे सात दिन चलेगा अर्थात 25 जुलाई तक जारी रहेगा. दरअसल, सोमवार को सूर्योदय से ठीक पहले चंद्रमा के साथ 5 ग्रहों आसमान दिखेंगे. बड़ी बात यह है कि इसे कोई भी नंगी आंखों से देख पाएगा. हालांकि, सिर्फ एक ग्रह को देखने के लिए टेलिस्कोप जैसे यंत्र की जरूरत पड़ सकती है. आपको बता दें कि यह नजारा रविवार के सुबह से दिखना शुरू हो गया है.

एक अंगेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक कोई भी व्यक्ति पांच अंतरिक्ष की पांच ग्रहों को नंगी आंखों से चमचमाते देख सकता है. हालांकि, इसे दिन-भर नहीं देखा जा सकता है. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए सूर्योदय से ठीक पहले उठना होगा.

कौन से ग्रह आयेंगे नजर : इस दौरान मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि ग्रह चमकते नजर आयेंगे. इस मामले के विशेषज्ञ खगोलशास्त्री जेफ्री हंट की मानें तो इस दौरान मंगल ग्रह दक्षिण में चमकता दिखेगा. नासा की मानें तो आकाश में सबसे ऊंचा चमकता तारा मंगल ही होगा. जबकि, शुक्र ग्रह उत्तरपूर्व में दिखेगा. वहीं, बृहस्पति और शनि ग्रह दक्षिण पश्चिम दिशा में टिमटिमाते नजर आयेंगे. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो बुध ग्रह को बिना टेलिस्कोप के नहीं देखा जा पायेगा. जबकि, अन्य चार ग्रह नंगी आंखों से भी दर्शनीय होंगे.

देखने का सही समय : इस मामले के जानकार कहते हैं कि यह विहंगम दृश्य आपको सूर्योदय से ठीक 40 मिनट पहले ही दिख पायेगा. जिसे 45 मीनट बाद तक देखा जा सकता है. अर्थात सूर्योदय के पांच मीनट बाद तक.

आपको बता दें कि यह नजारा दो वर्ष बाद दिखने जा रहा है. जिसे अंतरिक्ष में रोजाना 20 से 25 जुलाई तक देखा जा सकता है. अगर आप गलती से इस नजारे को देखने से चुक जाते है तो फिर दो साल का इंतजार करने पड़ेगा.

कैसे देंखे यह नजारा : इसे देखने के लिए या तो आप टेलिस्कोप या फिर गुगल स्कॉई जैसे कुछ एप्प के माध्यम से ही दिखाई देगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें