Glasses Cleaning Tips: खराब लाइफ स्टाइल कहें या फिर गलत खान-पान. कम में उम्र आज लोगों को चश्मे की जरूरत पड़ ही जाती है. कई लोगों को दैनिक कामकाज की वजह से भी इसकी अवश्यकता पड़ती ही है. कुल मिलाकर कह दें तो यह आज के समय में हमारी जिंदगी का का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन 90 फीसदी लोग जाने अनजाने में चश्मा साफ करते वक्त अक्सर छोटी-छोटी गलतियां कर ही देते हैं. यह आपकी आंखों की सेहत और विजन पर असर डाल सकती हैं? ज्यादातर लोग ग्लास को किसी भी कपड़े या टिशू से पोछ लेते हैं, लेकिन इससे स्क्रैच या धब्बे बन सकते हैं.
वह गलतियां जो अक्सर लोग करते हैं उसे नहीं करना चाहिए
- सूखी कपड़े या टिशू से पोछना- जब भी लोग चश्मा साफ करने वाला कपड़ा नहीं पकड़ते हैं तो वह अपने शर्ट, टी शर्ट या जींस से इसे साफ करते हैं. कई लोग टिशू से भी अपने चश्मे को साफ करते हैं, यह सोचकर कि इससे ग्लास बेहतर से साफ होगी. लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे ग्लास में खरोंच आ सकती है.
- सख्त रसायनों का इस्तेमाल- दैनिक कामकाज करते समय चश्मे में धूल-मिट्टी लगना आम है. इसे साफ करने के लिए ज्यादातर लोग आम साबुन, डिटर्जेंट या एजेंट्स से ग्लास को साफ करते हैं. लेकिन ऐसा करने से कोटिंग को नुकसान पहुंच सकता है.
- गंदे हाथों से छूना
अक्सर लोग जाने आनजाने में चश्मा साफ करते वक्त गंदे हाथों ग्लास को छू लेते हैं. इससे तेल या गंदगी ग्लास पर जम जाती है. ऐसा करने से ग्लास खराब हो सकता है. - सिरके या अल्कोहल की ज्यादा मात्रा- कई लोग चश्मे को साफ करने के लिए सिरके या अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसे भी बिना डाईल्यूट किये इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.
Also Read: Ayurvedic Tips: क्या आपको भी गैस की समस्या है, जानिए इसके घरेलू व आयुर्वेदिक उपचार के बारे में
क्या है चश्मा साफ करने का सही तरीका
- हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़ा उपयोग करें. क्योंकि यह मुलायम होता है और ग्लास सुरक्षित रहता है.
- स्पेशल लेंस क्लीनर का इस्तेमाल करें. यह ज्यादातर ड्रॉप या स्प्रे के रूप में मिलते हैं, इससे आसानी से ग्लास साफ हो जाता है.
- चश्मे को हमेशा हल्के हाथ से पोछें. क्योंकि ज्यादा दबाव डालने से ग्लास की कोटिंग और फ्रेम को नुकसान हो सकता है.
- अगर ग्लास पर धूल ज्यादा है तो पहले पानी से धो लें. साफ पानी से प्री-क्लीनिंग करना बेहतर होता है. वैसे भी कई एक्सपर्ट कहते हैं कि गलत तरीके से साफ करने न सिर्फ ग्लास खराब होता है. बल्कि आंखें भी सुरक्षित नहीं रहती है.
Also Read: Ayurvedic Tips: जानिए, किन बातों का ध्यान रख आप बच सकते हैं गैस, एसिडिटी की समस्या से

