18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Christmas Party Special Snacks Recipe Ideas: स्वाद चखते ही मेहमान हो जाएंगे खुश, जब क्रिसमस पार्टी पर सर्व करेंगे ये स्पेशल स्नैक्स

Christmas Special Snacks Recipe Ideas: क्रिसमस के मौके पर आप आसानी से टेस्टी स्नैक्स तैयार करना चाहते हैं तो इन रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ पार्टी स्नैक्स आइडियाज.

Christmas Party Special Snacks Recipe Ideas: दोस्तों के साथ पार्टी हो या फैमिली गेट-टुगेदर टेस्टी स्नैक्स हर पार्टी की शान बढ़ा देते हैं. पार्टी में सर्व किए गए टेस्टी स्नैक्स लोगों को लंबे वक्त तक याद रहते हैं. क्रिसमस के त्योहार को लोग परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस साल क्रिसमस के मौके पर पार्टी करने की सोच रहे हैं तो इन स्नैक्स आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. 

पनीर पॉपकॉर्न 

Paneer Popcorn
Paneer popcorn (ai image)

आप पार्टी के लिए स्नैक्स में पनीर पॉपकॉर्न को ट्राई कर सकते हैं. इसे आप आसानी से बना सकते हैं. पनीर के छोटे क्यूब्स को लें. इसमें आप अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, ऑरिगेनो और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब आप कॉर्नफ्लोर, मैदा, थोड़ा सा नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च मिला लें. थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार कर लें. एक-एक पनीर को इस घोल में डालकर ब्रेड क्रम्बस में अच्छी तरह लपेट लें और फ्राई कर लें.

क्रिस्पी मसाला फ्राइज

Masala Fries
Masala fries (ai image)

स्नैक्स में आप आलू से मसाला फ्राइज को तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप आलू छीलकर लंबे टुकड़ों में काट लें और ठंडे पानी में 10 मिनट भिगो दें. अब आप आलू के टुकड़ों को थोड़ी देर उबाल लें. आलू को एक बर्तन में निकाल लें और इसमें आप कॉर्नफ्लोर मिला दें. तेल में फ्राइज को सुनहरे और क्रिस्पी होने तक तल लें. इसके ऊपर आप नमक, लाल मिर्च, चाट मसाला और थोड़ी सी काली मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें.

बटर कुकीज 

Butter Cookies
Butter cookies ( ai image)

आप बटर कुकीज को भी तैयार कर सकते हैं. ये बच्चों को बहुत पसंद आएगा. इसे तैयार करने के लिए आप एक बर्तन में बटर और पिसी चीनी को अच्छी तरह फेंट लें. इसमें आप मैदा और चुटकी भर नमक मिला दें. सभी चीजों को अच्छे से मिला लें. मिश्रण से छोटे-छोटे हिस्से को लेकर गोल कर लें. फिर हल्का सा दबाकर चिपटा कर लें और बेकिंग ट्रे पर रख दें. पहले से गर्म किए हुए ओवन में आप 180°C पर 10 से 12 मिनट तक बेक कर लें. 

चीज पकौड़े 

Cheese Pakora
Cheese pakora ( ai image)

आप चीज पकौड़े को आसानी से तैयार कर सकते हैं और ये पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है. एक बर्तन में आप बेसन, नमक, मैदा और लाल मिर्च पाउडर डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. चीज को छोटे टुकड़ों में काट लें. चीज के टुकड़ों को बेसन के घोल में अच्छे से लपेट लें और तेल में फ्राई कर लें.

यह भी पढ़ें: Eggless Christmas Plum Cake Recipe: बिना अंडे और बिना ओवन के मिनटों में बनाएं सॉफ्ट प्लम केक

यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas: क्रिसमस पर फ्रेंड्स को दें ऐसा तोहफा जिसे देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान, जानें खास गिफ्ट आइडियाज



Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel