24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के इन देशों में है क्रिसमस मनाने का अनोखा अंदाज, ऑस्ट्रेलिया में कंगारू पर आते हैं सेंटा

Christmas Celebration 2022: क्रिसमस दुनिया भर में मनाया जाता है लेकिन अलग-अलग देशों में इस त्योहार को मनाने का ढ़ंग अलग-अलग है. जानें दुनियाभर में क्रिसमस मनाने के अनाखे तरीको और रिवाजों के बारे में.

Christmas Celebration 2022: दुनियाभर में लोगों के घरों में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वैसे तो क्रिसमस का उत्साह सभी के दिल-दिमाग में एक सा होता है लेकिन दुनियाभर के अलग-अलग देशों में इस त्योहार को मनाने का ढ़ंग अलग-अलग और निराला है. जानें दुनियाभर में क्रिसमस मनाने के अनोखे अंदाज और दिलचस्प परंपराओं के बारे में.

ऑस्ट्रिया : सुनहरे बाल वाले लड़के ही सजाते हैं क्रिसमस ट्री

क्रिसमस पर यहां क्रिसमस ट्री को खास पारंपरिक तरीके से सजाया जाता है. नियम के अनुसार इस देश में क्रिसमस ट्री सुनहरे बाल वाले लड़के ही सजाते हैं. इस परंपरा को क्राइस्ट काइंड कहते हैं. इतना ही नहीं यहां के लोगों के बीच क्रिसमस डेविल की भी मान्यता है जो शरारती बच्चों को मारता है.

ऑस्ट्रेलिया : गर्मियों के कपड़ों में कंगारू पर आते हैं सेंटा

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा इकलौता देश है जहां क्रिसमस गर्मियों के कपड़ों में मनाई जाती है. सभी जगह सेंटा अपने ठंड के पापरंपिक कपड़ों और रेंडियर में आते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया में सेंटा गर्मियों के कपड़ों में आते हैं और ये रेंडियर के बजाय कंगारू पर सवार होते हैं. इतना ही नहीं लोग भी यहां गर्मियों के कपड़ों में क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं.

वेनेजुएला : स्केटिंग करते हुए चर्च पहुंचते हैं लोग

वेनेजुएला में बेहद अलग अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है. वेनेजुएला में क्रिसमस के खास दिन वेनेजुएला की राजधानी काराकास में लोग चर्च रोलर स्केट्स से पहुंचते हैं. इस परंपरा के कारण लोगों स्केट्स से जाने में कोई परेशानी न हो इसलिए 24 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद सड़क पर गाड़ी चलाना मना हो जाता है.

ग्रीस : कालीकंतजरोइ नाम का दुष्ट शैतान धरती पर आ जाता है

ग्रीस में क्रिसमस अलग अंदाज से सेलिब्रेट किया जाता है. यहां के लोगों का ऐसा मानना है कि कालीकंतजरोइ नाम का दुष्ट शैतान 25 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच धरती पर आ जाता है. इन दिनों में लोग क्रॉस और होली बेसिल को पवित्र पानी से साफ करके इस पानी को घर के हर कोने में छिड़कते हैं. मान्यता है कि इसे घर में शुद्धता होती है और शैतान किसी तरह का नुकसान नहीं कर पाता.

अर्जेंटीना : आसमान में पेपर की लालटेन जलाकर छोड़ते हैं

अर्जेंटीना में क्रिसमस के मौके पर लोग शाम को पेपर की लालटेन जलाकर आसमान की तरफ छोड़ते है. इन्हें पैराशूट बैलून भी कहा जाता है. इस रिवाज को करने के पीछे ऐसी मान्यता है कि अपनी कोई इच्छा लिखकर आसमान में क्रिसमस के दिन छोड़ने से प्रभु सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. यहां रात में छोड़े गए पैराशूट बैलून बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. पूरा आसमान रंग-बिरंगी रौशनी से सज जाता है.

Also Read: क्रिसमस पर बच्चों को देना है तोहफा, यहां से लें बेस्ट गिफ्ट आइडिया
इंग्लैंड : शरारती बच्चों को मिठाई की जगह कोयले गिफ्ट करते हैं

क्रिसमस सेलिब्रेशन में यहां बच्चों की भागीदारी सबसे ज्यादा होती है. क्रिसमस के मौके पर इंग्लैंड में एक बेहद अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इसके तहत इस दिन शरारती बच्चों को स्टॉकिंग्स में मिठाई की जगह कोयले गिफ्ट के रूप में दिए जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें