Chocolate Face Pack At Home: फेस्टिव सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है और एक के बाद एक त्याेहारों का सिलसिला जारी है.ऐसे में स्किन का ग्लोइंग और खिला-खिला दिखना बेहद जरुरी है.ठंड का मौसम भी जल्द ही दस्तक देने वाला है. ऐसे में स्किन को मौसम के साथ अपडेट करना भी जरुरी हो जाता है.आप अपनी स्किन को निखारने के लिये चाॅकलेट फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है.यह फेस पैक बनाने में आसान हैं और हर उम्र के लिए परफेक्ट हैं.तो फिर देर किस बात की है चलिये बनाते हैं चाॅकलेट फेस पैक.जिससे आप लगेंगी बिल्कुल हसीन और खूबसूरत.
बेसिक चॉकलेट फेस पैक
सामग्री
- डार्क चॉकलेट – 1 टेबलस्पून
- दही – 1 टेबलस्पून
- शहद – 1 चम्मच
विधि
- चॉकलेट को हल्का पिघलाएं.
- इसमें दही और शहद मिलाएं.
- चेहरे पर 10–15 मिनट लगाएं.
- हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
फायदा
- त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और ग्लो बढ़ाता है. इसके साथ ही चेहरे को हल्का टाइटनेस देता है.
चॉकलेट और ओटमील फेस पैक
सामग्री
- डार्क चॉकलेट – 1 टेबलस्पून
- ओट्स पाउडर – 1 टेबलस्पून
- दूध – 1 चम्मच
विधि
- चॉकलेट और ओट्स मिलाकर दूध डालें.
- पेस्ट बनाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें.
- 10 मिनट बाद धो लें.
फायदा
- चाॅकलेट फेश पैक डेड स्किन को हटाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.
चॉकलेट और ऐलोवेरा फेस पैक
सामग्री
- डार्क चॉकलेट – 1 टेबलस्पून
- ऐलोवेरा जेल – 1 टेबलस्पून
विधि
- चॉकलेट को पिघलाकर ऐलोवेरा जेल मिलाएं.
- चेहरे पर 15 मिनट लगाएं. हल्के गुनगुने पानी से धो लें़
फायदा
- त्वचा को हाइड्रेट करता है और रेडनेस और रैशेज कम करता है.स्किन में ग्लो बढ़ाता है.
Also Read : Dark Spot Removal: काले दाग-धब्बों को कहे अलविदा,ऐसे पाएं बेदाग और दमकती त्वचा
Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक
Also Read : Glowing Skin Beauty Hacks:अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स

