Chanakya Niti: दुनिया में कामयाबी पाने के लिए जरूरी है कि हम समय की पहचान करना सीख लें. लेकिन कई बार हमारे सामने मौके तो आते हैं लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाते हैं. दरअसल अवसर का बेहतरीन इस्तेमाल के लिए हमें सामान्य नजरों से न देखकर महान अर्थशास्त्री और रणनीतिकार रहे आचार्य चाणक्य की दृष्टिकोण से देखना चाहिए. इस बारे में प्राचीन चाणक्य कहते थे कि सफलता उन लोगों के हाथ लगती है जो अवसरों को समय से पहले पहचानने की कला जानते हैं. चाणक्य के अनुसार, अवसर अक्सर असाधारण परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में छिपे होते हैं. इनकी पहचान के लिए सबसे पहले जरूरी है, अपनी आंखें और दिमाग हमेशा खुला रखना.
सतर्क दृष्टि अपनाएं
चाणक्य का मानना था कि कोई भी इंसान अवसरों का लाभ तभी उठा सकता है जब वह सिर्फ सतर्क होकर, परिस्थितियों के पीछे के संकेतों को भी पढ़ें. उदाहरण के लिए अगर आप किसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको पहले से ही दूसरे विकल्प या रणनीति तैयार कर लेना है. अगर उस वक्त भी नहीं कर पाए तो जब बिजनेस में गिरावट होते देखे तो सबसे पहले उसके पीछे का विश्लेषण कर लेना कर उसी अनुरूप प्लान करना चाहिए. यानी कि आपको आपदा में भी अवसर ढूंढना है तभी लंबे समय में बड़े अवसर आ सकता है.
असामान्य में अवसर भी रास्ता तलाशें
बुरी परिस्थितियां अक्सर छिपे हुए अवसर लाती हैं. चाणक्य का कहना है कि जो लोग संकट का सामना करने से डरते हैं, वे अवसर खो मौके गंवा देते हैं. इसके उलट जो लोग चालाकी और बुद्धिमानी से उसका सामना करते हैं, वही लाभ कमाते हैं.
लोगों को समझना सीखें
सफलता केवल परिस्थितियों को देखने से नहीं आती, बल्कि लोगों की प्रकृति और व्यवहार को समझने से भी आती है. चाणक्य के अनुसार, सही समय पर सही व्यक्ति के साथ सहयोग करना और लेना ही बड़े अवसरों की कुंजी है.
समय का मूल्य जानें
अवसर अक्सर अल्पकालिक होते हैं. चाणक्य कहते थे कि देर करने वाला व्यक्ति अवसर खो देता है. इसलिए निर्णय लेने में सतर्क रहना और समय का सही उपयोग करना जरूरी है.
निरंतर सीखते रहें
छिपे हुए अवसर केवल वही पहचान सकते हैं जो निरंतर ज्ञान और अनुभव से अपने मन को तैयार रखते हैं. यही चाणक्य की सबसे बड़ी शिक्षा है कि इंसान अपने ज्ञान, समझ और सतर्कता से अवसर का लाभ उठाएं.

