Chanakya Niti: जीवन में दोस्त और दुश्मन दोनों का साथ मिलना तय है. लेकिन असली समझदारी इसी में है कि हम सही समय पर दोनों की पहचान कर सकें. कई बार हम जिन पर भरोसा करते हैं वही मुश्किल में साथ छोड़ देते हैं, और कभी अनजाने लोग हमारे लिए मददगार बन जाते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में दोस्ती और दुश्मनी पहचानने के ऐसे सूत्र बताए हैं जो आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे. इन नीतियों को समझकर न सिर्फ हम बेहतर रिश्ते बना सकते हैं बल्कि खुद को धोखे और नुकसान से भी बचा सकते हैं.
Chanakya Niti: असली दोस्त की पहचान
चाणक्य के अनुसार सच्चा मित्र वही है जो मुश्किल हालात में साथ खड़ा हो. सुख में तो हर कोई साथ देता है लेकिन दुख में जो कंधे से कंधा मिलाकर चल सके वही असली दोस्त कहलाता है. ऐसे लोग जीवनभर भरोसे के लायक होते हैं.
Chanakya Niti: छिपा हुआ दुश्मन
कभी-कभी कुछ लोग सामने से तो मित्रता दिखाते हैं लेकिन मन में ईर्ष्या और शत्रुता रखते हैं. चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोग समय आने पर धोखा देने में देर नहीं लगाते. ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहना ही बुद्धिमानी है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिंदगी में क्यों मिलते हैं धोखे ? आचार्य चाणक्य ने बताई असली वजह
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पैसों की तंगी से छुटकारा चाहते हैं? अपनाएं ये 3 बातें
Chanakya Niti: कठिन समय की कसौटी
चाणक्य नीति बताती है कि मित्र और शत्रु की पहचान कठिन समय में सबसे साफ होती है. जब जीवन में परेशानी आती है तब जो व्यक्ति बिना स्वार्थ मदद करता है वही सच्चा मित्र है, और जो दूरी बना ले वही असल दुश्मन है.
Chanakya Niti: व्यवहार से पहचान
आचार्य का कहना है कि किसी व्यक्ति का व्यवहार ही उसकी नीयत को बताता है. जो आपके सामने आपकी प्रशंसा करता है लेकिन पीठ पीछे निंदा करता है, वह कभी भी भरोसे के लायक नहीं हो सकता.
Chanakya Niti: संयम और सतर्कता
चाणक्य ने सलाह दी है कि मित्र चुनते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. हर रिश्ते को समय देकर परखना चाहिए. क्योंकि जल्दबाजी में की गई दोस्ती कई बार जीवनभर का पछतावा बन सकती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: रिश्ते क्यों बिगड़ते हैं? चाणक्य नीति देती है चौंकाने वाला जवाब
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: धन, ज्ञान और सफलता के लिए याद रखें ये 5 अनमोल बातें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

