20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: रिश्ते में इन 6 नियमों को तोड़ा तो खुशियां जलकर हो जाएंगी खाक

Chanakya Tips: चाणक्य नीति में बताए गए ये 6 रिश्तों के नियम आपकी जिंदगी बदल सकते हैं. इन्हें तोड़ना मतलब खुशियां और सुकून खोना. जानें आचार्य चाणक्य के विचार और रिश्तों को मजबूत रखने के टिप्स.

Chanakya Niti: किसी से रिश्ते बनाना बेहद आसान होता है लेकिन उसे ताउम्र बरकरार रख पाना बेहद मुश्किल काम होता है. अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने रिश्ते को एक जैसा बनाकर नहीं रख पाते हैं. इसकी वजह होती है खुद की आदतें या सही इंसान का चुनाव न कर पाना. आचार्य चाणक्य जिन्हें भारत का महान अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ माना जाता था उन्होंने रिश्ते को लेकर 6 ऐसे नियम बताए थे जो आज के जमाने में भी बेहद प्रासंगिक है. अगर इन नियमों को किसी ने तोड़ा तो उसकी जिंदगी तबाह होने में देर नहीं लगती. आइये जानते हैं वह 6 नियम कौन कौन से हैं.

भरोसा टूटना सबसे बड़ा अपराध

चाणक्य कहते हैं कि किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर ही टिकी होती है. अगर एक बार भरोसा टूट जाए, तो रिश्ता कभी पहले जैसा नहीं रह सकता. इसलिए रिलेशनशिप में ईमानदारी और पारदर्शिता बरतना बेहद जरूरी होता है.

Also Read: Chanakya Niti: अगर समृद्ध बनना है, तो चाणक्य से पैसे से जुड़े ये मंत्र सीखें लें, अमीर बनने से कोई नहीं रोकेगा

गलत व्यक्ति से दोस्ती न करें

चाणक्य के अनुसार, अगर आपनें ऐसी व्यक्ति से दोस्ती की है जो चालाक, स्वार्थी या धोखेबाज है, तो यह मानकर चलिये को वह भविष्य में आपको भारी नुकसान पहुंचायेगा. इसलिए दोस्ती करते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता है.

रिश्तों में अति निकटता से बचें

कई बार किसी व्यक्ति से किसी का संबंध इतना बढ़ जाता है कि उन दोनों में जरूरत से ज्यादा नजदिकियां बढ़ जाती है. लेकिन ऐसी नजदिकियां कभी कभी रिश्तों में दरार पैदा कर देती है. चाणक्य कहते हैं कि रिश्तों में मजबूत बनाना जरूरी है लेकिन उतना ही जितना दोनों में सम्मान और मर्यादा बरकरार रहे.

समय पर मदद न करने वाला व्यक्ति

जो व्यक्ति आपके मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा नहीं होता, उससे उम्मीद भी नहीं रखनी चाहिए. चाणक्य का मानना है कि ऐसे लोगों से दूरी बना लेना बेहतर है.

ईर्ष्या और तुलना से रिश्ते कमजोर होते हैं

चाणक्य कहते हैं कि कभी भी खुद के रिश्ते की तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इससे कई बार ईर्ष्या भी जन्म ले लेती है. यही चीज धीरे-धीरे रिश्तों को खत्म कर देता है.

कृतज्ञता का अभाव

जो लोग आपके लिए अच्छा करते हैं, उनके प्रति आभार व्यक्त करना जरूरी है. चाणक्य के अनुसार, कृतज्ञता न दिखाना इंसान के चरित्र की कमजोरी है.

Also Read: Chanakya Niti: दुश्मन भी दोस्त बनाकर मिलाएगा हाथ और देगा आपका साथ, सीखें चाणक्य से ये अद्भुत कला

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel