C name personality traits and love life in hindi हिन्दू धर्म के अनुसार जन्म के बाद बच्चे का नाम उसकी कुंडली के अनुसार रखा जाता है. व्यक्ति का स्वभाव उसके नाम यानी राशि से प्रभावित होता है. इस तरह राशि के अनुसार आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. ज्योतिशास्त्र के अनुसार सिर्फ नाम के पहले अक्षर से ही अपने प्रेमी या प्रेमिका के स्वभाव के बारे में आसानी से जान सकते हैं. नाम के पहले अक्षर से जानिए अपनी साथी की राशि और उसके स्वभाव के बारे में. यहां जानें कैसा होता है B नाम वाले लोगों का कैसा होता है प्रेम जीवन
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है, वे लोग आमतौर पर सामाजिक होते हैं. साथ ही अपने दोस्तों की महफ़िल में काफ़ी लोकप्रिय होते हैं. साफ़-सीधी बात बोलना इन्हें बेहद पसंद होता है लेकिन अपने शब्दों से कभी किसी को आहत नहीं करते हैं.
ये लोग ख़ुद की बहुत केयर करते हैं यानी कि बहुत ही व्यवस्थित तरीके से रहते हैं. यही कारण है कि इनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है. देखने में भी ये लोग सुंदर और अच्छी रूपरेखा वाले होते हैं. लोगों की सहायता या सहयोग करने में भी ये लोग बहुत आगे होते हैं अर्थात किसी की मदद करने के मामले में ये बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखाते हैं. साथ ही बहुत व्यवहारिक भी होते हैं.
ऐसे लोग जिनक नाम C अक्षर से शुरू होता उनका भाग्य उनके साथ चलता है. ये जिस क्षेत्र में कदम बढ़ा दें उसी में सफलता मिलती है. मस्तमौला स्वभाव के ये लोग खूबसूरत दिखने के लिए दीवाने रहते हैं. दूसरों के दुख में साथ खड़े रहते हैं. हालांकि प्रेम के मामल में थोड़े भावुक होते हैं. जल्दी से किसी के साथ भी घुल मिल जाना इनकी आदत में शुमार होता है.
प्रेम जीवन की बात करें तो अपने प्रिय की देखभाल करना, उनकी हर ज़रूरत का ख़्याल रखना इन्हें बहुत अच्छे से आता है. प्रेम पर इनका विश्वास बहुत अधिक होता है तथा प्रेम के प्रति समर्पित भी रहते हैं.
जिन जातकों का नाम ‘सी’ से शुरू होता है, वे काफी सामाजिक प्राणी होते हैं. वो अपने आसपास की चीजों का बहुत अधिक ध्यान रखते हैं. इनका मन किसी न किसी योजना से घिरा रहता है. यदि यह किसी काम को करने की ठान लें तो करके ही दम लेते हैं.