Butter Garlic Maggi: मैगी एक ऐसा स्नैक है जिसे हर उम्र का इंसान पसंद करता है.लेकिन जब उसमें जुड़ जाए बटर और लहसुन का जायका तो बात ही कुछ और होती है.मक्खन की मखमली चिकनाहट और लहसुन की तीखी खुशबू जब मैगी के साथ मिलती है तो यह स्वाद का ऐसा धमाका करती है कि हर कोई इसका फैन बन जाता है. तो अब भूल जाइए अपनी पुरानी मैगी क्योंकि यह स्पेशल मैगी हर बाइट में आपको देगी जबरजस्त मजा.
सामग्री
- 1 पैक मैगी
- 1 बड़ा चम्मच बटर
- 1 छोटा चम्मच लहसुन – बारीक कटा हुआ
- 1 चुटकी लाल मिर्च फ्लेक्स
- ½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच प्याज – बारीक कटा
- 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया – सजावट के लिए
- 1½ कप पानी
बनाने की विधि
- एक पैन में बटर गरम करें.
- उसमें बारीक कटा लहसुन डालें और धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें.
- चाहें तो प्याज़ डालकर हल्का सा भून लें.
- अब इसमें 1½ कप पानी डालें और उबाल आने दें.
- उबलते पानी में मैगी नूडल्स और टेस्टी मसाला (जो पैक के साथ आता है) डालें.
- लाल मिर्च फ्लेक्स और काली मिर्च पाउडर डालें.
- मैगी को मध्यम आंच पर 2-3 मिनट पकाएं जब तक पानी सूखने लगे और नूडल्स अच्छी तरह से पक जाएं.
- आखिर में ऊपर से ताजा कटा हरा धनिया डालकर सर्व करें.
Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार