26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bizzare News: न कहीं जा सकती और न कुछ खा सकती है, जानिए इस लड़की की अजीब बीमारी के बारे में

Bizzare News: आज हम आप को बताएंगे एक ऐसी लड़की के बारे में जिसका जीवन मामूली एलर्जी के वजह से तबाह हो गया.

Bizzare News: दुनिया में सभी को किसी न किसी प्रकार की एलर्जी तो होती है. पर अगर आपको यह बताया जाए कि कसी इंसान को इतनी एलर्जी है की वह न कहीं बहार जा सकते और न ही किसी खाने का मजा ले सकते हैं, तो आप जरूर हैरान होंगे. हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताएंगे.

हमारा शरीर बहुत ही कॉम्प्लेक्स तरीके से बना हुआ है, उसमे होने वाले काम भी बहुत कॉम्प्लेक्स होते है. हम खुद कभी – कभी अपने शरीर को समझ नहीं पाते हैं. हम नहीं जानते है कि कब हमारा शरीर किसी चीज के संपर्क में आने पर रियेक्ट करेगा. हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसे इतनी प्रकार की एलर्जी है कि वह अपने घर के बहार भी नहीं निकल सकती है. यह लड़की सामान्य ढंग से जीवन नहीं जी पा रही है. ये अपनी जिंदगी एक रूम में बिताने के लिए मजबूर हो गई है.

Also Read: Bizarre News: मोमोज शॉप पर निकली हेल्पर की वैकेंसी, सैलरी जान सीवी लेकर दौड़ पड़ेंगे आप

Bizzare News: काफी मुश्किल रही है जिंदगी

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक एमी फ्रांसिस स्मिथ नाम की एक लड़की को उन सभी चीजों से एलर्जी हैं, जिन्हे लोग सामान्य समझते हैं. वह अपनी स्थिति के बारे में यह बताती हैं कि उसे इतने किस्म की एलर्जी हैं, कि वह इनके बारे में सोच कर ही बीमार महसूस करने लगती हैं. इनके एलर्जी के बारे में इन्हें 2015 में पता चला, उसके बाद से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जो चीजे हम हर दिन खाते है, वह उनके लिए एलर्जी का कारण बन जाता है. जिन सारे गंध के बारे हमे पता भी नहीं चलता उनसे भी इन्हे एलर्जी होती है. इस अजब गजब बीमारी के बारे में जानकर लोग काफी हैरान हैं.

Bizzare News: ऐसे लगा बीमारी का पता

एमी को सबसे पहले टमाटर और मूंगफली से एलर्जी का पता चला. धीरे – धीरे इन्हे रोटी, फल और अनाज से भी एलर्जी होने लगी. इतना ही नहीं उन्हें कार्बोनेटेड वाटर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, गर्मी और सर्दी से भी एलर्जी है. इनकी इस बिमारी को कई बार डॉक्टरों को भी समझने में मुश्किल हुई, कई बार तो एमी से यह कहा गया कि वह बहाने बना रही हैं.जब वह उन चीजों के संपर्क में आती हैं, जिनसे उन्हें एलर्जी है, तो उन्हें अजीब सा शॉक आता है. इन चीजों के संपर्क पर आते ही उनकी त्वचा पर हाइव्स और सांस लेने में तकलीफ होती है. इन्हे कई बार हॉस्पिटल में हफ़्तों तक रहना पड़ जाता है. एमी सिर्फ 4 चीजें ही खा सकती हैं, जिसमे एक खास किस्म का मीट, जुकिनी, बैंगन और चावल शामिल है. सिर्फ 4 चीजों को खाने कि वजह से वह कुपोषण का भी शिकार हो गई है.

Also Read: Bizarre News: टीचर और बच्चे के बीच ऐसा संबंध शायद ही आप ने कभी देखा होगा, भावुक हो पड़ी शिक्षिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें