Birthday Surprise Ideas For Friend: दोस्त हमारे लिए बहुत खास होते हैं. इनके साथ हमारी हंसी-मजाक, दुख-सुख और ढेर सारी यादें जुड़ी होती हैं. ऐसे में जब दोस्त का जन्मदिन आता है, तो हम चाहते हैं कि उनका दिन सबसे खास बने. इस खास मौके के लिए महंगे गिफ्ट से ज्यादा जरूरी होता है प्यार और अपनापन मिलना. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं बर्थडे के खास मौके पर अपने दोस्त को सरप्राइज देने के लिए सबसे बेस्ट आइडियाज.
अपने हाथों से केक बनाएं
दोस्त के जन्मदिन पर अपने हाथों से बनाया हुआ केक सबसे खास सरप्राइज हो सकता हैं. आप घर पर ही सिंपल सा केक बना सकते हैं. केक बनाकर उसपर दोस्त का नाम लिखें और उनकी पसंद के अनुसार सजावट करें. जब दोस्त को पता चलेगा कि आपने उनके लिए खुद केक बनाए है, तो उन्हें बहुत खुशी होगी.
पहली बार मिले थे, वहां लेकर जाएं
आप और आपके दोस्त जहां पहली बार मिले थे, जन्मदिन के दिन उन्हें उसी जगह लेकर जाएं. इसके बाद आप वहां जाकर पुरानी बातें याद करें और कुछ तस्वीरें लें. ये सरप्राइज उन्हें आपकी शुरुआत की दोस्ती से लेकर आज की दोस्ती की याद दिलाएगा.
सरप्राइज पार्टी प्लान करें
दोस्त के लिए एक छोटी सी सरप्राइज पार्टी प्लान करें. जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हो पाए. कमरे को गुब्बारों और लाइट्स से सजाएं. जैसे ही आपके दोस्त अंदर आए, सब मिलकर “हैप्पी बर्थडे” बोलें. ये प्यारा सरप्राइज दोस्त को बहुत खुश कर देगा और उन्हें स्पेशल फील कराएगा.
यह भी पढ़ें: Birthday Gift Ideas For Best Friend: बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे को खास बनाने के लिए ये है सबसे प्यारे गिफ्ट आइडियाज
मेमोरी बॉक्स या एल्बम
आप अपने दोस्त के साथ बिताए गए पलों की तस्वीरों से एक फोटो एल्बम या मेमोरी बॉक्स बना सकते हैं. उसमें छोटे-छोटे नोट्स लिखें कि वह पल आपके लिए क्यों खास है. ये गिफ्ट आपके दोस्त लंबे समय तक संभाल कर रखेगा और हर बार देखकर आपको याद करेगा.
हैंडमेड कार्ड या लेटर लिखें
आजकल लोग ऑनलाइन मैसेज भेज देते हैं, लेकिन हाथ से लिखा हुआ कार्ड या लेटर बहुत खास होता है. अपने दोस्त के लिए एक प्यारा सा कार्ड बनाएं और उसमें दिल की बात लिखें. ये सरप्राइज भले ही छोटा हो, लेकिन इसका मतलब बहुत गहरा होता है.
यह भी पढ़ें: Birthday Surprise Ideas: बहन के बर्थडे पर फूलों से लेकर मूवी नाइट तक, ये सरप्राइज बनाएंगे उनका दिन यादगार
यह भी पढ़ें: Wedding Gift Ideas For Groom: शादी में दूल्हे राजा को दें दमदार गिफ्ट्स, बजट में आसानी से आ जाएगा फिट

