Birthday Gift Ideas For Parents: बच्चे बड़े भी हो जाए फिर भी हर माता-पिता अपने बच्चों को बर्थडे पर गिफ्ट जरूर देते हैं. माता-पिता हमारे जीवन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं इनकी मुस्कान के लिए हम कितना भी करें बहुत कम है. अगर आप अपने माता-पिता को उनके बर्थडे पर कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जिससे आप उनका दिल जीत लें तो ये आर्टिकल आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए माता-पिता को बर्थडे में गिफ्ट देने के आइडियाज बताएंगे.
मां को बर्थडे में क्या गिफ्ट करें?
हाथ से लिखा हुआ खत (लेटर)
आप अगर अपनी मां को अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो एक नोट में हाथ से लिखा हुआ प्यार भरा खत गिफ्ट कर सकते हैं. ये देखकर उनको बहुत अच्छा लगेगा.
ज्वेलरी गिफ्ट करें
हर महिलाओं को ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है. आप अपनी मां को बर्थडे के दिन सोना या चांदी का पायल, हल्की गोल्ड/सिल्वर चेन, पेंडेंट पर उनका नाम या शुरुआती अक्षर गिफ्ट कर सकते हैं.
स्किन केयर या हेयर केयर का समान
घर की सारी जिम्मेदारी निभाने की वजह से हर मां अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाती हैं ऐसे में आप उनको स्किन केयर या हेयर केयर से जुड़े सामान गिफ्ट कर सकते हैं. ये देखकर उनको बहुत खुशी होगी.
पिता को बर्थडे में क्या गिफ्ट करें?
स्मार्टवॉच या वायरलेस ईयरफोन
हर पिता समय के बहुत पक्के होते हैं. आप अपने पिता को बर्थडे के दिन गिफ्ट में स्मार्टवॉच या वायरलेस ईयरफोन दे सकते हैं. ये उनके काम भी आएगा और उन्हें हमेशा याद भी रहेगा.
कुर्ता सेट गिफ्ट करें
हमें जब भी कुछ लेना होता है तब हम अपने पिता को कहकर अपनी हर मुरादें पूरा कर लेते हैं लेकिन पिता की बात आए तो वो अपने लिए कभी भी कुछ नहीं लेना पसंद करते हैं. बर्थडे के दिन आप अपने पिता को कुर्ता सेट गिफ्ट कर सकते हैं इसे देखकर उन्हे बहुत खुशी होगी.
परफ्यूम, सनग्लासेस या बेल्ट
आप गिफ्ट में एक अच्छा परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं जो उनके काम में भी आए. इसके अलावा, उनके रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज जैसे सनग्लासेस या बेल्ट गिफ्ट करें.
यह भी पढ़ें: Weddding Gift Ideas For Friend: दोस्त की शादी पर देना है कुछ खास? तो यहां दिए गिफ्ट आइडियाज को करें ट्राई
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

