29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Name: C’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम, आपके बच्चे के लिए सार्थक चुनाव

अगर आप अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम सी से रखना चाहते हैं तो यहां आपको कुछ नाम सुझाए गए हैं.

Baby Name: अगर आप भी माता-पिता बने हैं या बनने वाले हैं और अपने बच्चे के लिए नाम सोच रहे हैं, जो ‘C’ अक्षर से शुरू होता है, तो हम यहां आपको इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम और साथ ही उनके अर्थ बताने वाले हैं. हम आपके और आपकी बच्चे के जीवन भर साथ रहने वाले इस महत्वपूर्ण निर्णय में आपकी मदद करेंगे. ‘C’ से शुरू होने वाले नामों का गहरा और महत्वपूर्ण अर्थ होता है, जो बच्चों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इस लेख में आप अपने बच्चे के लिए एक प्यारा सा नाम चुन सकते हैं.

कैस्पर

यह कैस्पियन सागर के नाम से प्रेरित है, जो साहस और रहस्य का प्रतीक है.

कैली

इसका अर्थ है “सुंदर” या “अद्भुत”

चाहत

इसका अर्थ है इच्छा या अभिलाषा

क्लोई
इसका अर्थ है “हरी कली” या “वसंत की पहली कली”

Also Read:Baby Names: अपनी नन्ही सी जान का रखें ये नाम, देखें पूरी लिस्ट

Also Read:Tuesday Born Baby Names: मंगलवार को जन्मे बच्चों का रखें ये शुभ नाम, हर क्षेत्र में देते हैं मंगलमयी परिणाम

काल्विन

इसका अर्थ है “छोटे बालक” या “अल्पवयस्क

चेतना

जागरूकता या सचेतता

क्लार्क

इसका मतलब है “विद्वान” या “लेखक”

चंचल

जिज्ञासु या हल्का-फुल्का

कोनोर

इसका अर्थ है “कुत्ते का प्रेमी”

चित्रा

रचनात्मकता या कला

क्लिंटन

इसका मतलब है “बंद” या “वास्तविक”

चिराग

प्रकाश का स्रोत या प्रकाशमान

क्लेयर

इसका मतलब है “स्पष्ट” या “चमकदार”

Also Read:Baby Boys-Girls Names: बच्चों का रखें यूनिक नाम और समझे अर्थ, यहां देखें List

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें