Aamchur Powder at Home: रसोई में Aamchur Powder यानी सूखे आम का पाउडर एक ऐसा मसाला है जो हर दाल-सब्जी को खट्टापन और स्वाद से भर देता है. आमचूर बाजार से लेना आसान होता है, लेकिन उसमें मिलावट और प्रिजर्वेटिव्स की भरमार हो सकती है. ऐसे में अगर आप घर पर आमचूर पाउडर बनाना सीख लें, तो वो न सिर्फ सेहतमंद होगा बल्कि स्वाद भी दोगुना कर देगा.
इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे आप घर के आम से ही बना सकते हैं, खासतौर पर कच्चे आम के मौसम में. आइए जानते हैं कैसे बनाएं Aamchur Powder at Home – वो भी सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में.
Aamchur Powder at Home | Ingredients for Homemade Aamchur Powder – आमचूर पाउडर के लिए सामग्री

- कच्चे आम – 4 से 5 (छोटे या मध्यम आकार के)
- धूप में सुखाने के लिए सूती कपड़ा या ट्रे
- मिक्सर ग्राइंडर
- एयर टाइट कंटेनर (स्टोर करने के लिए)
Aamchur Powder Banane ki Vidhi – आमचूर पाउडर बनाने की विधि

स्टेप 1: आम को छीलकर पतले टुकड़ों में काटें
- सबसे पहले कच्चे और खट्टे आम लें.
- उनका छिलका उतारें और आम को लंबाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें.
- कोशिश करें कि टुकड़े जितने पतले होंगे, उतनी जल्दी सूखेंगे.
स्टेप 2: धूप में सुखाना शुरू करें
- कटे हुए आम के टुकड़ों को एक साफ सूती कपड़े या थाली में फैला दें.
- अब इन्हें तेज धूप में 5 से 6 दिन तक सुखाएं.
- हर दिन टुकड़ों को पलटते रहें ताकि सभी हिस्से अच्छे से सूखें.
- जब टुकड़े पूरी तरह से सूख जाएं और कुरकुरे हो जाएं, तभी अगला स्टेप करें.
स्टेप 3: सूखे टुकड़ों को ग्राइंड करें
- अब इन सूखे आम के टुकड़ों को मिक्सी में डालें और पाउडर बना लें.
- जरूरत हो तो छान लें ताकि महीन पाउडर मिले.
स्टेप 4: स्टोर करें और इस्तेमाल करें
- तैयार आमचूर पाउडर को एक एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दें.
- इसे आप 6 महीने तक आसानी से स्टोर कर सकते हैं.
Tips for Best Aamchur Powder – परफेक्ट आमचूर बनाने के आसान टिप्स

- हमेशा खट्टे और कच्चे आम का इस्तेमाल करें.
- सूखाने के लिए तेज धूप जरूरी है, वरना फफूंदी लग सकती है.
- पाउडर को पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही कंटेनर में स्टोर करें.
- फाइन टेक्सचर के लिए दो बार मिक्सी में ग्राइंड कर सकते हैं.
Aamchur Powder Benefits – घर के आमचूर पाउडर के फायदे
- कोई मिलावट नहीं, पूरी तरह नेचुरल
- डाइजेशन के लिए फायदेमंद
- खाना स्वादिष्ट और चटपटा बनाता है
- बाजार के आमचूर से ज्यादा फ्लेवरफुल
- लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है
Where to Use Aamchur Powder – आमचूर को आप इस तरह इस्तेमाल कर सकते है
- आलू की सब्जी, चने, दाल, कढ़ी में
- भिंडी, कचौड़ी, पकोड़े या चाट में
- दही वड़े और चटनी में
- मसाला मिक्स और चाट मसाले में
अब आपको बाजार से मिलावटी आमचूर पाउडर खरीदने की जरूरत नहीं. घर पर बना Aamchur Powder न केवल हेल्दी है, बल्कि आपके खाने में वो असली देसी खट्टापन भी लाता है. गर्मियों में जब कच्चे आम सस्ते और आसानी से मिलते हैं, तो एक बार जरूर ट्राय करें ये रेसिपी.
Also Read: Mango Appe Recipe: आम से बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी अप्पे- कच्चे और पके आम दोनों से बनेंगे जबरदस्त
Also Read: Kacchi Kairi Chips | Green Mango Chips Recipe: गर्मियों में बनाएं टेस्टी कच्ची कैरी चिप्स