17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि में हर किसी की नजर टिकेगी आप पर! महिलाओं के लिए ये हैं ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज

Navratri Trendy Outfits Women 2025: नवरात्रि शुरू होते ही महिलाओं की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि पूजा और गरबा के लिए क्या पहनें. अगर आप इस नवरात्रि स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं खास आउटफिट आइडियाज. ट्रेडिशनल लहंगा-चोली, अनारकली सूट, फ्लोरल गाउन और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाएंगे.

Navratri Trendy Outfits Women 2025: नवरात्रि शुरू होते ही महिलाओं की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि पूजा में क्या पहनें. खासकर नवरात्रि के त्योहार में तो अक्सर लोग नये कपड़े पहनते ही हैं. वैसे भी हर साल एक ही डिजाइन के कपड़े पहनना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है, इसलिए प्रत्येक वर्ष लोग ट्रेडिंग कपड़े की तलाश में रहते हैं. खासकर महिलाएं इस दौरान अपनी ड्रेसिंग से खास अंदाज में नजर आना चाहती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं खास आउटफिट आइडियाज, जो आपके लुक को और भी खास बनाएंगे.

ट्रेडिशनल लहंगा-चोली

नवरात्रि की रात में कई जगहों पर गरबा और डांडिया का आयोजन होता है. इस मौके पर लहंगा-चोली महिलाओं की पहली पसंद रहती है. चटक रंगों, मिरर वर्क और कढ़ाई वाले लहंगे इस बार भी फैशन में छाए हुए हैं. लहंगे को सही तरीके से स्टाइल करने से आप न केवल आकर्षक दिखेंगी, बल्कि ट्रेंड से भी जुड़े रहेंगी. गरबा की रौनक में आरामदायक और हल्के लहंगे पहनना हमेशा बेहतर रहता है.

Traditional Lehenga Choli
Pic credit- grok

अनारकली और फ्लोरल गाउन

अगर आप लहंगे से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो अनारकली सूट और फ्लोरल प्रिंट वाले गाउन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. अनारकली सूट आपको रॉयल और एलीगेंट लुक देता है, वहीं फ्लोरल गाउन आपको फ्रेश और यंग अंदाज में पेश करता है. डांस करते समय हल्के और फ्लोइंग फैब्रिक चुनें, इससे आपको आराम के साथ स्टाइलिश लुक भी मिलेगा.

Anarkali Suit Full Sleeve
Pic credit- grok

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल

आजकल युवतियों में इंडो-वेस्टर्न स्टाइल काफी लोकप्रिय हो रहा है. पलाजो विद लॉन्ग कुर्ता, केप स्टाइल गाउन या असिमेट्रिक टॉप विद स्कर्ट इस सीजन में फैशन के ट्रेंड्स में शामिल हैं. ये आउटफिट्स आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बढ़िया लुक देते हैं.

Palazzo With Long Kurta
Pic credit- flipkart

स्टाइलिश ज्वेलरी और एक्सेसरीज

आउटफिट्स को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी का सही चुनाव बेहद जरूरी है. ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, झुमके, चूड़ियां, बैंगल्स और बिंदी आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देंगे. कमरबंद, स्टोल या डुपट्टा स्टाइलिंग भी आपके लुक को डिफाइन करती है और खास बनाती है. सही जूते जैसे मोजरी या ट्रेडिशनल सैंडल्स पहनना भी जरूरी है, ताकि डांस करते समय आराम भी रहे.

Stylish Jewelry And Accessories
Pic credit- meta ai
Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel