ePaper

भाजपा सांसद सुनील सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर किया प्रहार, बोले- किसानों को बरगलाया जा रहा है, इससे बचें

5 Mar, 2021 10:45 pm
विज्ञापन
भाजपा सांसद सुनील सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर किया प्रहार, बोले- किसानों को बरगलाया जा रहा है, इससे बचें

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार : भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कई पहल कर चुके हैं, लेकिन कई विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री कृषि बिल लाकर देश के किसानों को देश के विकास में भागीदारी देना चाहते है, लेकिन विपक्ष को यह नागवार लग रहा है. उन्होंने कहा कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, तो देश भी विकास की ओर तेजी से बढ़ेगा.

विज्ञापन

Jharkhand News, Latehar News, लातेहार : झारखंड की हेमंत सरकार किसानों की समस्या के प्रति उदासीन है. राज्य के किसान सरकार के असहयोगात्मक रवैया से परेशान है. केंद्र की नयी कृषि बिल किसानों के हित में है. यह बातें जिला मुख्यालय में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए सांसद सुनील कुमार सिंह ने कही.

भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कई पहल कर चुके हैं, लेकिन कई विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री कृषि बिल लाकर देश के किसानों को देश के विकास में भागीदारी देना चाहते है, लेकिन विपक्ष को यह नागवार लग रहा है. उन्होंने कहा कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, तो देश भी विकास की ओर तेजी से बढ़ेगा.

कार्यक्रम प्रभारी विकास दुबे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनका हक देने में पूरी तरह फेल हो गयी है. राज्य में लगातार कई वर्षों से मानसून के अनियमित रहने के कारण किसान ओलावृष्टि और सुखाड़ की मार झेल चुके हैं. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा किसानों को आपदा राहत देने की जरूरत है. भाजपा जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फसल बीमा लागू कर किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने की दिशा में कार्य किये थे लेकिन राज्य सरकार ने इसे बंद कर दिया जो किसानों के साथ अन्याय है.

Also Read: Jharkhand News : लातेहार डीसी की पत्नी पहुंचीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, छात्राओं को परीक्षा, आत्महत्या और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन का दिया ये मंत्र

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि आज किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नही है. धरना को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीला देवी, नरेश पाठक, महेंद्र वैद्य, अवेधश सिंह चेरो, पंकज सिंह, राजेंद्र यादव व अमरजीत सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के जिला महामंत्री प्रभाकर मिश्रा ने किया. धरना के बाद राज्यपाल को संबोधित एक 12 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से सौंपा गया.

मौके पर लव दूबे, राकेश दूबे, वंशी यादव, मुकेश सिंह, लोढ़ू सिंह, संजीव आजाद, विनित मधुकर, विष्णु गुप्ता, आनंद सिंह, मिठू सिंह, अमर विश्वकर्मा, अजय सिंह, दिलीप यदुवंशी, प्रमोद कुमार, अपर्णा सिंह, अंजू गुप्ता समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
भाजपा सांसद सुनील सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर किया प्रहार, बोले- किसानों को बरगलाया जा रहा है, इससे बचें - Prabhat Khabar