ePaper

बंगाल के सिंगूर में मोदी करेंगे कई प्रोजेक्ट की शुरुआत, तृणमूल ने लगाये विवादित पोस्टर

18 Jan, 2026 12:14 pm
विज्ञापन
बंगाल के सिंगूर में मोदी करेंगे कई प्रोजेक्ट की शुरुआत, तृणमूल ने लगाये विवादित पोस्टर
नरेंद्र मोदी

Modi in Singur: करीब दो दशक पहले यहीं तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण विरोधी एक हिंसक आंदोलन हुआ था. उस आंदोलन की अगुवाई तब विपक्ष में रहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने की थी. इस आंदोलन के कारण रतन टाटा को नैनो परियोजना को बंद करना पड़ा और उसे गुजरात स्थानांतरित करना पड़ा था.

विज्ञापन

Modi in Singur: कोलकाता. बंगाल में भूमि आंदोलन का केंद्र रहा सिंगूर एक बार फिर चर्चा में है. 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगूर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री की सिंगूर यात्रा का बड़ा राजनीतिक महत्व है. सिंगूर बंगाल में वामपंथ के खात्मे का कारण बना था. माकपा सरकार की विदाई के प्रमुख कारणों में से सिंगूर आंदालन एक माना जाता है. आज उसी सिंगूर में प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. असम में रातभर ठहरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे और कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

टाटा के जाने के 17 साल बाद आ रहे मोदी

बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने पर टाटा समूह को सिंगूर वापस लाने का वादा किया है. भाजपा बंगाल से टाटा के नैनो प्रोजेक्ट का गुजरात जाना एक चूके हुए आर्थिक अवसर के रूप में देखती है. पार्टी सिंगूर को तृणमूल शासन में औद्योगिक ठहराव के प्रतीक के रूप में पेश कर रही है. पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि मोदी का सिंगूर संबोधन बंगाल में बड़े निवेश आकर्षित करने के लिए एक बड़ा विजन प्रस्तुत करेगा. आम जनता तक यह संदेश देने का प्रयास होगा कि टाटा मोटर्स के जाने के बाद से बंगाल उद्योग के लिहाज से पिछड़ा रहा है. टाटा के सिंगूर छोड़ने के 17 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां आना सिंगूर के प्रतीकात्मक महत्व के कारण ही किया गया है.

बंगाल को देंगे 830 करोड़ रुपये की परियोजना

प्रधानमंत्री आज यहां 830 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन और आधारशिला करेंगे. प्रधानमंत्री बालागढ़ में ‘एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम’ का शिलान्यास भी करेंगे, नई जयरामबती-गोपीनाथ-मयनापुर रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया जाना है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक नोट में कहा गया है- पर्यटन और हुगली नदी के किनारे बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए पीएम मोदी कोलकाता में एक अत्याधुनिक 50 यात्री क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बोट का उद्घाटन करेंगे. यह ऐसे छह जहाजों में से एक है, जिन्हें कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने अंतर्देशीय जल परिवहन के लिए स्वदेशी रूप से बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी सिंगूर से तीन अमृत भारत ट्रेनों को भी रवाना करेंगे, जो कोलकाता को दिल्ली, बनारस और चेन्नई से जोड़ेंगी.

मोदी के पहुंचने से पहले सिंगूर में पोस्टर विवाद

विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगूर दौरे को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. सिंगूर के रतनपुर इलाके में एक विवादित पोस्टर देखने को मिला है. यह पोस्टर सड़क पर कई जगहों पर लगाया गया है. अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया है. पोस्टर में मोदी को नागरिकता चुरानेवाला बताया गया है. भाजपा का दावा है कि यह पोस्टर तृणमूल की ओर से लगाया गया है. तृणमूल के लोगों ने रात के अंधेरे में यह काम किया है. भाजपा का आरोप है कि मोदी की रैली से पहले ही तृणमूल कांग्रेस डर गयी है और यह हरकत की है. सत्ताधारी पार्टी का दावा है कि यह आम जनता के गुस्से की अभिव्यक्ति है.

Also Read: बंगाल के बेलडांगा में औवेशी की पार्टी AIMIM का नेता गिरफ्तार, पुलिस ने बताया मुख्य साजिशकर्ता

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें