बेलडांगा जल रहा है और नहीं दिख रहे सांसद यूसुफ पठान, अभिषेक बनर्जी ने दी सफाई


Yusuf Pathan : पत्रकारों से बात करते हुए यूसुफ पठान यह मानने से हिचकिचा रहे हैं कि वे देर से पहुंचे. उन्होंने कहा- मैं यहीं था. जन प्रतिनिधि और विधायक हमेशा जमीनी स्तर पर हमारे साथ काम करते हैं.
मुख्य बातें
Yusuf Pathan : कोलकाता. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके हिंसा जारी है. अशांत बेलडांगा में पुलिस गश्त लगा रही है. भाजपा समेत विपक्ष के नेताओं ने यह सवाल उठाया है कि पिछले दो दिनों से बेलडांगा जल रहा है, लेकिन सांसद यूसुफ पठान नहीं दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि भगदड़ के बीच बहरामपुर के सांसद यूसुफ पठान को आखिरी बार बेलडांगा में देखा गया था. बहरामपुर के सांसद हिंसा वाले इलाके में मौजूद थे या नहीं इसको लेकर तृणमूल की ओर से सफाई दी गयी है. तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने इस मुद्दे पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यूसुफ मृतक प्रवासी मजदूर अलाउद्दीन शेख के घर भी गए थे. उन्होंने अलाउद्दीन के परिवार वालों से बात की और उन्हें उनके साथ खड़े रहने का संदेश भी दिया.
तृणमूल के रोड शो में नहीं हुए शामिल
तृणमूल के दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी ने पिछले दिनों बरहमपुर में एक रोड शो किया. रोड शो के दौरान जब अभिषेक से सांसद के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यूसुफ ने मुझे फोन किया था और कहा कि मैं बेलडांगा जाना चाहता हूं. मैंने कहा कि आज मेरी एक रैली है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमारे सभी विधायक और सांसद अलाउद्दीन शेख के परिवार के साथ खड़े हैं.अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि प्रशासन मृतक के परिवार के साथ हर संभव सहयोग देने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने मृतक की पत्नी के लिए आर्थिक सहायता और नौकरी की व्यवस्था करने के बारे में भी बात की.
यूसुफ का बेलडांगा में ही रहने का दावा
बेलडांगा इलाके में यूसुफ के मौजूद रहने को लेकर बातें होने लगी हैं. कहा जा रहा है कि उसने मृतक के परिवार वालों से बातचीत के दौरान वित्तीय सहायता और नौकरियों के बारे में भी बात की. बेलडांगा विधायक के साथ आए यूसुफ ने बाद में पत्रकारों से कहा- इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां से दूसरे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिक न केवल अपने लिए काम कर रहे हैं, बल्कि वे उस राज्य के समग्र विकास के लिए भी काम कर रहे हैं. इसलिए बेहतर यही है कि ऐसी घटनाएं न हों. हालांकि, वे यह मानने से हिचकिचा रहे हैं कि वे देर से पहुंचे. उन्होंने कहा- मैं यहीं था. जन प्रतिनिधि और विधायक हमेशा जमीनी स्तर पर हमारे साथ काम करते हैं.
Also Read: बंगाल के बेलडांगा में औवेशी की पार्टी AIMIM का नेता गिरफ्तार, पुलिस ने बताया मुख्य साजिशकर्ता
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए