38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत 22 नये कोरोना संक्रमित मिले, कोडरमा DC का सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश

jharkhand news: कोडरमा में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को 22 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वर्तमान में जिले में एक्टिस केस की संख्या 90 तक पहुंच गयी है. इसकी रोकथाम को लेकर डीसी ने सख्ती से कोविड नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है.

Coronavirus Update News: कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 6 दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. आलम यह है कि मात्र कुछ दिनों में कोरोना 100 के आंकड़े तक पहुंचने से महज 5 कदम पीछे है, जबकि ठीक हुए 5 लोगों को छोड़ दें, तो सक्रिय केस अब 90 हो गये हैं. ऐसे में कोविड नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है.

सदर हॉस्पिटल में शुक्रवार को हुई जांच में सदर हॉस्पिटल के पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर समेत 22 लोग पॉजिटिव पाये गये. वहीं, ट्रू नेट से हुई जांच में 6, रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से 7 और RTPCR से हुई जांच में 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. ट्रू नेट के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित सभी 22 मरीजों को फोन कर सदर हॉस्पिटल के DCHC में भर्ती होने की सूचना दे दी गयी है.

डीसी ने सदर हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

जिले में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच शुक्रवार को डीसी आदित्य रंजन ने सदर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही सख्ती से कोविड नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के क्रम में डीसी सदर हॉस्पिटल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी समेत विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कोविड नियमों के अनुपालन का भी जायजा लिया. इसके अलावा सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Also Read: कोरोना का कहर कोडरमा में जारी, 26 और संक्रमित मिले, संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन बरतेगा सख्ती

डीसी ने सीएस को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल आनेवाले मरीजों का शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन सुनिश्चित करें. साथ ही अस्पताल परिसर और वार्डों में मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन हो, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने और निर्धारित अवधि के अंदर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, डीएस डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीपीएम महेश कुमार आदि मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें