37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर, अर्जुन मुंडा बोले- 2014 के बाद स्टार्टअप में बढ़ोतरी हुई

केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने माेदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के युवा स्वावलंबी बन रहे हैं. 2014 के बाद स्टार्टअप में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.

खूंटी, चंदन कुमार : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक दिशा में युवा, महिला, किसान, गरीब के कल्याण के उद्देश्य से सभी वर्ग को नया अवसर देने का कार्य किया है. रोजगार उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत आठ लाख लोगों को सीधी नियुक्ति दी गयी. 2014 के बाद 100 गुणा स्टार्टअप के मौके बढ़े हैं. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कही.

मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया. कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से आगे बढ़ रही है. लोक कल्याणकारी योजना में आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बनी. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सभी राज्यों को राशि आवंटित की गयी है. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने सभी को अनाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित की. घर-घर तक वैक्सीन पहुंचायी.

केंद्र सरकार ने विकास को महत्व दिया

उन्होंने कहा कि आज घर-घर तक जलापूर्ति की जा रही है. देश के किसानों को बल मिला है. राम मंदिर, तीन तलाक, 370 को समाप्त करना, बोड़ो समझौता, बड़े टनल और रेलवे लाइन का निर्माण करना उपलब्धि रहा. प्रधानमंत्री विजनरी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. सरकार ने विकास को महत्व दिया है. भारत पांचवा बड़ा आर्थिक राष्ट्र बना है. अंतरराष्ट्रीय पहचान बनी है. भारत के प्रति दुनिया की सोच बदली है.

Also Read: झारखंड : खूंटी में जोरों पर है पत्थर का अवैध खनन, बोल्डर लदे ट्रैक्टर जब्त, 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जनजातीय क्षेत्र में दिया जा रहा विशेष जोर

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दिया गया है. आदिम जनजातियों के लिए सरकार विशेष कार्य योजना तैयार की है. इसके लिए 15 हजार करोड़ रूपये की योजना शुरू की जायेगी. जिसमें उन्हें मौलिक सुविधाओं से जोड़ते हुए विकास किया जायेगा. इस मौके पर जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, अनूप साहू, संजय साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें