12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर देहात: शादी में कम जेवरात लेकर पहुंचा दूल्हा…तो दुल्हन ने लौटाई बारात, जानें क्या है पूरा मामला

कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर गांव के रहने वाले लालाराम ने अपने बेटे कृष्णमुरारी की शादी मानपुर गांव में श्यामनारायन की बेटी से तय हुई थी. सोमवार को बरात लेकर लालाराम मानपुर गांव पहुंचे. बारात का स्वागत सत्कार किया गया.

लखनऊः कानपुर देहात के एक गांव में बारात पहुंची. बारात का खूब जोरदारी से स्वागत हुआ. धूमधाम से द्वारचार और जयमाल हुआ. लेकिन चढ़ाव की रस्म के दौरान हड़कंप मच गया. जब दुल्हन ने फेरे लेने से इंकार कर दिया. रात भर गांव में पंचायत चली काफी देर तक समझाने का प्रयास चला. लेकिन दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही .

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर गांव के रहने वाले लालाराम ने अपने बेटे कृष्णमुरारी की शादी मानपुर गांव में श्यामनारायन की बेटी से तय हुई थी. सोमवार को बरात लेकर लालाराम मानपुर गांव पहुंचे. बारात का स्वागत सत्कार किया गया. शादी की रश्में शुरू हो गई. लेकिन चढ़ाव के रस्म के दौरान मंडप के नीचे हंगामा हो गया. चढ़ाव के दौरान लड़के पक्ष से कम जेवरात लेकर पहुंचने पर मंडप में बैठी महिलाओं में चर्चा शुरू हो गई. जिसकी खबर दुल्हन तक पहुंच गई. फिर क्या दुल्हन ने फेरे लेने से मना कर दिया. रिश्तेदारों ने काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन दुल्हन शादी के लिए नहीं राजी हुए. दुल्हन के मना कर देने पर लड़के पक्ष के लोग थाने पहुंच गए और दहेज को लेकर शिकायत कर दी.

बिन दुल्हन बारात हुई वापस

दूल्हे के पिता कृष्ण मुरारी का कहना है कि शादी बिना दहेज के तय हुई थी. पहले लड़की वालों ने हमसे कोई जेवर या किसी सामान की मांग नहीं की थी.बारात लड़की वालों के यहां पहुंची तो पहले हमारा खूब आदर-सत्कार किया.बाद में वरमाला की रस्म हुई और लड़की अपने कमरे में चली गई.इसके बाद में लड़की को फेरे के लिए बुलाया गया, हम लड़की के लिए जेवर लेकर आए थे, जैसे ही हमने जेवर सामने रखे, बस बात वहीं बिगड़ गई.

Also Read: कानपुर में अब कोहरे और रात में भी चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, 26 मई को होगा नए टर्मिनल का उद्घाटन

लड़की कम जेवर लाने पर नाराज हो गई और कहने लगी कि इतने कम दहेज में मैं शादी नहीं करूंगी. मेरे परिवार के लोगों ने काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी.लड़की के भाई और भाभी भी उसका साथ दे रहे थे. वह भी बोल रहे थे कि शादी तभी होगी जब ज्यादा जेवर लाओगे, नहीं तो बारात वापस ले जाओ. इसके बाद हमने उन्हें काफी समझाया, लेकिन वह लोग नहीं माने.

थाने तक पहुंचा मामला

वहीं जब बात नहीं बनी तो दूल्हा बारातियों को लेकर सिकंदरा थाने पहुंच गया. वहां उसने पुलिस को दहेज की मांग और शादी से इनकार की बात बताई. पुलिस ने लड़की पक्ष को भी थाने में बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की गई. लेकिन लड़की ने किसी की बात नहीं मानी और शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर लौट गया.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel