19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा वर्कर्स यूनियन : मान गये हरिशंकर, महासचिव के पद पर कड़ी चुनौती की संभावना खत्म, अजय सहायक सचिव प्रत्याशी

अजय चौधरी ने कहा कि वे हमेशा से ही टीम के निर्णय का सम्मान करते हैं और वे नये निर्णय को स्वीकार करते हैं. साथ ही टीम टुन्नू के कमेटी मेंबरों का गेट टू गेदर सफल बनाने की अपील की गयी. इसका आयोजन बुधवार को सिक्यूरिटी क्लब में शाम सात बजे होगा.

टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में मंगलवार का दिन चौंकाने वाला साबित हुआ. महामंत्री सतीश सिंह के खिलाफ चुनाव में ताल ठोंकने वाले हरिशंकर सिंह ने अब सतीश सिंह से हाथ मिला लिया है. चमरिया गेस्ट हाउस में हुई बैठक में हरिशंकर सिंह ने हाथ मिलाया और वे फिर से इस बार कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गये.

सहायक सचिव अजय चौधरी ने कहा कि वे टीम टुन्नू के साथ हैं़ फिर से वे सहायक सचिव के पद पर ही चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि अजय चौधरी हरिशंकर सिंह की जगह टीम कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी बनाये गये थे. लेकिन अब कोषाध्यक्ष के पद पर फिर से हरिशंकर सिंह के आ जाने के बाद अजय चौधरी सहायक सचिव के पद पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गये हैं.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव : कोक प्लांट से एक नामांकन रद्द, एक और प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
सिक्यूरिटी क्लब में शाम सात बजे होगा गेट टू गेदर

यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अध्यक्ष के अनुरोध पर पूरी टीम की सहमति से हरिशंकर सिंह को कोषाध्यक्ष पद पर पुनः टीम टुन्नू की ओर से आगामी चुनाव के लिए शामिल करने का निर्णय लिया. अजय चौधरी ने कहा कि वे हमेशा से ही टीम के निर्णय का सम्मान करते हैं और वे नये निर्णय को स्वीकार करते हैं. साथ ही टीम टुन्नू के कमेटी मेंबरों का गेट टू गेदर सफल बनाने की अपील की गयी. इसका आयोजन बुधवार को सिक्यूरिटी क्लब में शाम सात बजे होगा.

चार लोगों ने चुनाव से नामांकन वापस लिया

टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में मंगलवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. इस दिन चार लोगों ने नामांकन वापस लिया. नामांकन वापस लेने वालों में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 152 के पावर हाउस 5 के तारीक हसन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 145 के एफएम इलेक्ट्रिकल के बी विजय कुमार, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 71 के एचएसएम विभाग के विवेक कुमार दास और निर्वाचन क्षेत्र संख्या राजीव रंजन सिंह शामिल है.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव: इस बार 11300 मतदाता करेंगे वोट, निर्वाचन क्षेत्र का हुआ अंतिम प्रकाशन
214 सीट में से 70 सीट पर निर्विरोध निर्वाचन

हालांकि, इन चारों के नामांकन वापसी के बाद कोई निर्विरोध नहीं हो पाया. अब तक 214 सीट में से 70 लोग निर्विरोध हो चुके है. ऐसे में अब 144 कमेटी मेंबर के पदों के लिए अब चुनाव होगा, जिसके लिए 368 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसके लिए तीन फरवरी को मतदान होगा. बुधवार को मत पत्र का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. मतदान टाटा स्टील परिसर के स्टीलेनियम हॉल में होगा.

टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 3 फरवरी को

350 कर्मचारी चुनाव करायेंगे, ट्रेड अप्रेंटिस को भी दी गयी ट्रेनिंग. टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 3 फरवरी को होगा. मतदान पहले कमेटी मेंबर के लिए विभिन्न विभागों में होगा. इसके बाद स्टीलेनियम हॉल में शाम 5 बजे के बाद से मतगणना होगी. जो 214 कमेटी मेंबर चुनाव जीतेंगे, उसके बाद उसके लिए पदाधिकारी के पद के लिए नामांकन होगा. पदाधिकारी का चुनाव फिर होगा.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष के खिलाफ कई प्रत्याशी मैदान में, 56 कमेटी मेंबर निर्विरोध चुने गये
मजबूत हाथों में यूनियन का नेतृत्व सौंपें

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों, कमेटी मेंबरों और सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को बिष्टुपुर में हुई. बैठक में टाटा स्टील के कर्मचारियों से अपील की गयी कि मजदूर अपने हितों की रक्षा के लिए मजबूत हाथों में यूनियन का नेतृत्व सौंपें. पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में मजदूरों के लिए ऐतिहासिक वेतन समझौता हुआ था, जिसमें स्टील ग्रेड और एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का अच्छा खासा लाभ हुआ था. वहीं जब-जब टाटा वर्कर्स यूनियन का नेतृत्व कमजोर हुआ है, तब-तब मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है. पीएन सिंह ने कहा कि मजदूर सभी समझौते का आकलन करें. नफा नुकसान कितना हुआ, उसका अध्ययन करें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel