23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन सुपर लीग के मैच 11 अक्टूबर से, टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, बॉक्स ऑफिस पर कब से मिलेंगे टिकट

Indian Super League Match: जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे इंडियन सुपर लीग के मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गयी है. जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि जेआरडी में होने वाले मैच के टिकट फिलहाल ऑनलाइन बुक किये जा सकते हैं.

Indian Super League Match: जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे इंडियन सुपर लीग के मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गयी है. जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि जेआरडी में होने वाले मैच के टिकट फिलहाल ऑनलाइन बुक किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पेटीएम इंस्टाइडर डॉटकॉम पर जाकर टिकटों को बुक किया जा सकता है. बॉक्स ऑफिस से टिकटों की बिक्री दो अक्टूबर से शुरू होगी. इस बार टिकट का न्यूनतम मूल्य 50 व अधिकतम मूल्य 3,000 रुपये है.

मुकुल चौधरी ने बताया कि जेआरडी में होने वाले पूरे दस मैच के टिकट एक साथ भी सीजन टिकट के रूप में बुक किये जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल टिकट की दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. नॉर्थ व साउथ स्टैंड के टिकट की दर सबसे कम 50 रुपये हैं. नॉर्थ व साउथ स्डैंट में कुल 9000 दर्शक की बैठने की क्षमता है. पहली बार फैमिली पैक टिकट प्लान भी लाया गया है. इसमें एक साथ चार टिकट खरीदा जा सकता है. साथ ही तीन और कुल दस टिकट खरीदने पर छूट भी दी जायेगी.

Also Read: Dragon Fruit Cultivation: ड्रैगन फ्रूट कैपिटल बनाने की तैयारी, खूंटी में चल रहा हर घर ड्रैगन फ्रूट अभियान

टिकट की ये है कीमत

स्टैंड रुपये

वेस्ट अपर 150

ईस्ट अपर 150

ईस्ट लोवर 250

वेस्ट लोवर 250

ईस्ट वीआइपी 500

हॉस्पिटालिटी 3000

साउथ स्टैंड 50

नॉर्थ स्टैंड 50

Also Read: Jharkhand News : 1932 का खतियान, पुरानी पेंशन योजना और बीजेपी को लेकर क्या बोले सीएम Hemant Soren

राउंड ग्लास, श्रीनिधि व रियल कश्मीर से जेएफसी का होगा मैच

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब अपने प्री-सीजन के दौरान 24 सितंबर को रा‌उंड ग्लास के साथ एक अभ्यास मैच खेलेगा. यह मैच जमशेदपुर में ही खेला जायेगा. 28 सितंबर को श्रीनिधिन हैदराबाद की टीम जेएफसी से भिड़ेगी. यह मैच भी शहर में होगा. इसके अलावा चार अक्टूबर को अपने अंतिम प्री-सीजन मैच में जेएफसी की टीम रियल कश्मीर के साथ दो-दो हाथ करेगी. यह मैच फ्लैट लेट में खेला जायेगा.

जेएफसी रिजर्व के तीन खिलाड़ी मुख्य टीम में

जेएफसी रिजर्व टीम के तीन खिलाड़ियों को प्रमोट करके जेएफसी के मुख्य टीम में जगह दी गयी है. इसमें फॉरवर्ड खिलाड़ी निखिल बारला, मिडफील्डर विकास पी सिंह और डिफेंडर टेलेम सपहबा सिंह को रिजर्व टीम से मुख्य टीम में प्रमोशन मिला है. दो वर्ष बाद जेआरडी में होने वाले मुकाबले से पूर्व मैदान और स्टेडियम को दुरुस्त करने का काम चल रहा है.

रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें