30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Dragon Fruit Cultivation: ड्रैगन फ्रूट कैपिटल बनाने की तैयारी, खूंटी में चल रहा हर घर ड्रैगन फ्रूट अभियान

Dragon Fruit Cultivation: झारखंड के खूंटी जिले में पोषक तत्वों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है. 12 एकड़ से अधिक भूमि पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की गयी है. भविष्य में और 15 एकड़ भूमि में खेती करने की योजना है. जिला प्रशासन द्वारा खूंटी को ड्रैगन फ्रूट कैपिटल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Dragon Fruit Cultivation: झारखंड के खूंटी जिले में पोषक तत्वों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है. 12 एकड़ से अधिक भूमि पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की गयी है. भविष्य में और 15 एकड़ भूमि में खेती करने की योजना है. फिलहाल खूंटी जिले के तोरपा के तुरीगड़ा, कर्रा के कांटी पोढ़ाटोली, खूंटी के बेलांगी और गुटजोरा, मुरहू के हेठगोवा और इठ्ठे तथा अड़की प्रखंड के बिरबांकी में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है. लगभग पांच से छह क्विंटल ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन हो चुका है. जिला प्रशासन द्वारा खूंटी को ड्रैगन फ्रूट कैपिटल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए हर घर ड्रैगन फ्रूट अभियान चलाया जा रहा है.

खूंटी जिले में हो रही ड्रैगन फ्रूट की खेती अफीम की खेती के विकल्प के रूप में भी विकसित की रही है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होगा. लोगों को अच्छी सेहत भी मिलेगी. जिला प्रशासन इसे बढ़ावा देने के प्रयास में जुटा है. हाल में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने मुरहू के हेठगोवा में ड्रैगन फ्रूट की खेती का निरीक्षण किया था. उन्होंने इसकी प्रशंसा की थी.

Also Read: Durga Puja 2022: झारखंड में यहां मूर्तिकार नहीं, श्रद्धालु ही बना रहे मां दुर्गा की इकोफ्रेंडली प्रतिमा

जिला प्रशासन द्वारा खूंटी को ड्रैगन फ्रूट कैटिपल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए हर घर ड्रैगन फ्रूट अभियान चलाया जा रहा है. रांची निवासी फिल्म अभिनेता राजेश जैस इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने खूंटी को ड्रैगन फ्रूट बनाये जाने के प्रयास के लिए वीडियो शेयर किया है. खूंटी डीसी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसे शेयर किया गया है.

बाजार में ड्रैगन फ्रूट की अच्छी मांग है. जानकारी के अनुसार प्रति किलो 400 किलोग्राम की दर से बिक्री होती है. रांची में इसकी कीतम प्रति पीस 120 रुपये से लेकर 150 रुपये तक है. एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में लगभग छह लाख रुपये का खर्च आता है. जिला प्रशासन द्वारा इसमें किसानों को सहयोग किया जा रहा है. जिला प्रशासन खूंटी को ड्रैगन फ्रूट कैपिटल बनाने के प्रयास में है.

Also Read: Jharkhand News : 1932 का खतियान, पुरानी पेंशन योजना और बीजेपी को लेकर क्या बोले सीएम Hemant Soren

आत्मा के परियोजना निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट मूल रूप से कैक्टस प्रजाति की फसल है. इसकी खेती के लिए बहुत कम सिंचाई की आवश्यकता होती है. जिले में तो बारिश का पानी ही काफी है. आम तौर पर मई महीने से फल लगना शुरू होता है जो नवंबर तक रहता है. उन्होंने बताया कि खूंटी की मिट्टी और जलवायु ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अनुकूल है.

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें