9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Update News: XLRI के 22 स्टूडेंट्स काेरोना संक्रमित, हॉस्टल खाली करने का आदेश

jharkhand news: जमशेदपुर के XLRI में 22 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ प्रबंधन ने सभी स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने को कहा है. हॉस्टल बंद करने के आदेश के बाद सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने घर जाने लगे हैं. वहीं, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

Coronavirus Update News: नये साल में झारखंड में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को जमशेदपुर के बिजनेस स्कूल XLRI में 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी स्टूडेंट्स हैं. इसके बाद XLRI प्रबंधन ने हॉस्टल बंद करने का निर्देश दिया है. अब हॉस्टल बंद होने के कारण सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं.

गुरुवार को XLRI में कुल 22 स्टूडेंट्स पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी को एमडीपी रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से पिछले दिनों कैंपस में रैंडम RT-PCR जांच की गयी थी. जिसके बाद उक्त सभी विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये हैं.

इसके साथ ही 100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकेतर कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. जहां सभी पॉजिटिव स्टूडेंट्स को रखा गया है वहां समय-समय पर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रूम सर्विस सुविधा, दवाई, खाना आदि के साथ ही उनकी ऑनलाइन काउंसेलिंग भी की जा रही है.

Also Read: Indian Railways News: सरायकेला के गम्हरिया समेत अन्य 17 छोटे स्थानों में टिकट बुकिंग एजेंट होंगे बहाल

जिला प्रशासन की ओर से एमडीपी रेसिडेंस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उस जोन में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. साथ ही जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर कैंपस का दौरा भी कर रही है.

वहीं, XLRI प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जो भी विद्यार्थी पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें माइल्ड सिम्टम दिखे हैं. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, कैंपस में पूर्व में ही अॉफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया है. साथ ही हॉस्टल को बंद करने का भी आदेश दे दिया गया है. हॉस्टल बंद होने के कारण सभी विद्यार्थी अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं.

XLRI प्रबंधन द्वारा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, सोशल डिस्टैंसिंग के साथ ही सभी को मास्क लगाने को कहा गया है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. ऐसे विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी जिन्होंने किसी कारण से वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिये हैं, इसे लोगों के लिए कैंपस में ही वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा रहा है.

Also Read: टाना भगतों ने लातेहार डीसी ऑफिस का घंटों किया घेराव, प्रशासन पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel