28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ayurvedic Drinks For Winter: हल्दी, तुलसी, गिलोय समेत ये 5 आयुर्वेदिक ड्रिंक का ऐसे करें सेवन, सर्दी-जुकाम से लेकर कोरोना तक में फायदेमंद

Ayurvedic Drinks For Winter, Winter Health Tips, Ashwagandha, Haldi, Tulsi, Giloy, Aloe Vera, Kadha, Tea, Juice: ठंड का मौसम आ चुका है. ऐसे में हमें इस मौसम में कोरोना से बचना है और मौसमी बीमारी से भी. कोरोना काल में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का महत्व दुनियाभर में देखने को मिला है. इसका उपचार सस्ता तथा आसानी से उपलब्ध होने वाला और कम-से-कम साइड इफेक्ट वाला होता है. ऐसे में आइये जानते हैं हल्दी, तुलसी, गिलोय समेत 5 ऐसे आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जो इम्युनिटी तो बढायेंगे ही साथ ही आम सर्दी-बुखार भी शरीर की सुरक्षा करेंगे. साथ ही साथ जानें सर्दी के मौसम में इन औषधियों के सेवन का तरीका...

Ayurvedic Drinks For Winter, Winter Health Tips, Ashwagandha, Haldi, Tulsi, Giloy, Aloe Vera, Kadha, Tea, Juice: ठंड का मौसम आ चुका है. ऐसे में हमें इस मौसम में कोरोना से बचना है और मौसमी बीमारी से भी. कोरोना काल में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का महत्व दुनियाभर में देखने को मिला है. इसका उपचार सस्ता तथा आसानी से उपलब्ध होने वाला और कम-से-कम साइड इफेक्ट वाला होता है. ऐसे में आइये जानते हैं हल्दी, तुलसी, गिलोय समेत 5 ऐसे आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जो इम्युनिटी तो बढायेंगे ही साथ ही आम सर्दी-बुखार भी शरीर की सुरक्षा करेंगे. साथ ही साथ जानें सर्दी के मौसम में इन औषधियों के सेवन का तरीका…

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआइआइए) के मुताबिक, आयुर्वेदिक औषधियां कोरोना के हल्के व सामान्य लक्षणों के इलाज में प्रभावी हो सकती हैं. यह मरीज को काफी तेजी से रिकवर करने में मदद कर सकते हैं. इससे इम्युनिटी मजबूत होती है. आम सर्दी-बुखार का भी यह रामबाण ईलाज है.

हल्दी के फायदे

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेंट्री गुण होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं. शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में यह औषधि की तरह कार्य करता है.

हल्दी का कैसे करें सेवन

दूध में हल्दी मिलाकर पीने से इम्युनिटी मजबूत होती है. शहद और पानी में उबालकर इसका सेवन अवश्य करें.

तुलसी के फायदे

आयुर्वेद में इसे गुणकारी पौधा माना गया है. इसके पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पायी जाती है. इससे ब्लड शूगर कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है. सर्दी-जुकाम, बुखार और कब्ज होने पर तुलसी का सेवन जरूर करें.

Also Read: Corona Vaccine लगने के बाद हो सकता है बुखार, माइग्रेन, पेट दर्द समेत अन्य साइड इफेक्ट्स, वैज्ञानिकों ने चेताया
तुलसी का कैसे करें सेवन

सुबह खाली पेट तुलसी के कुछ पत्तों को तोड़ कर इससे बने चाय का सेवन कर सकते हैं.

गिलोय के फायदे

आयुर्वेद में गिलोय को इम्युनिटी बूस्टर औषधि कहा जाता है. इसका सेवन कई तरीकों से किया जाता है. इसकी कैप्सूल और हरी पत्तियां आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जायेगा.

Also Read: Winter Season Health Tips: बढ़ती ठंड में बीपी का उतार-चढ़ाव ब्रेन हेमरेज का बन सकता है कारण, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
गिलोय का कैसे करें सेवन

गिलोय की पत्तियों का जूस के तौर पर या काढ़े बनाकर भी सेवन किया जा सकता है.

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा औषधियों गुणों से भरपूर पदार्थ है. इसका सेवन करने से कई रोगों का खतरा कम हो जाता है. त्वचा, पाचन, ब्लड शूगर और डायबिटीज के रोगियों को इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है.

Also Read: Hot Water Benefits: ठंड के मौसम में गर्म पानी पीने के कई फायदे, बाल, त्वचा से लेकर वजन घटाने और इम्यूनिटी तक के लिए फायदेमंद
एलोवेरा का कैसे करें सेवन

एलोवेरा के पत्ते ये स्टेम दोनों का सेवन किया जा सकता है. सप्ताह में एक बार एलोवेरा का जूस जरूर बनाकर पीना चाहिए.

अश्वगंधा के फायदे

आयुर्वेद में अश्वगंधा प्राकृतिक उपचार का महत्वपूर्ण औषधि है. दूध के साथ इसका सेवन करने से इम्युनिटी बढ़ती है. अश्वगंधा वाला दूध रात को सोने से पहले लें. इससे नींद अच्छी आयेगी और आपका स्ट्रेस लेवल कम होगा. स्ट्रेस कम होने से बीपी कंट्रोल में रहेगा.

अश्वगंधा का कैसे करें सेवन (Ashwagandha Tea Benefits)

अश्वगंधा का चूर्ण के तौर भी खाया जाता है. साथ ही साथ आप इसे दूध के साथ भी सेवन कर सकते हैं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें