15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : गुमला के रिमांड होम में राशन का संकट, बाल बंदियों के समक्ष आ सकती है भूखे मरने की नौबत

यह बहुत बड़ी रकम है, जो तीन सालों से नहीं मिल रहा है. फिलहाल रिमांड होम में खाने-पीने की सामग्री की आपूर्ति करने के लिए बाजार से उधार लेना पड़ रह है. उन्होंने कहा है कि अगर एक मार्च से पहले बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है, तो मजबूरी में रिमांड होम में खाने-पीने की सामग्री की आपूर्ति बंद करनी होगी.

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला के सिलम स्थित रिमांड होम (संप्रेषण गृह) में अभी 54 बाल बंदी हैं. एक मार्च से इन बाल बंदियों को खाने-पीने का संकट होने वाला है. क्योंकि आपूर्तिकर्ता मेसर्स रमेश कुमार ने रिमांड होम में एक मार्च से खाने पीने की सामग्री आपूर्ति करने में असमर्थता जताते हुए जिला समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखा है. श्री कुमार ने कहा है कि मार्च 2018 से लेकर जनवरी 2021 तक 54 लाख 56 हजार 732 रुपये बकाया है.

यह बहुत बड़ी रकम है, जो तीन सालों से नहीं मिल रहा है. फिलहाल रिमांड होम में खाने-पीने की सामग्री की आपूर्ति करने के लिए बाजार से उधार लेना पड़ रह है. उन्होंने कहा है कि अगर एक मार्च से पहले बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है, तो मजबूरी में रिमांड होम में खाने-पीने की सामग्री की आपूर्ति बंद करनी होगी.

दर्जनों बार पत्र लिखने के बाद भी भुगतान नहीं :

रमेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को 2018 से लेकर अबतक दर्जनों बार पत्र लिखा है, जिसमें बकाया राशि के भुगतान की मांग की गयी है. परंतु विभाग द्वारा भुगतान करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है. जबकि रिमांड होम में आपूर्ति होने वाली सामग्री मद में विभाग के पास फिलहाल 20 लाख रुपये से अधिक राशि आकर पड़ी है. इसके बाद भी विभाग उक्त राशि का भुगतान नहीं कर रिमांड होम में रहने वाले बाल बंदियों को संकट में डालने में लगा हुआ है.

मई 2020 से जनवरी 2021 तक का बकाया

माह बकाया राशि

मई 154869

जून 141650

जुलाई 125041

अगस्त 136081

सितंबर 122397

अक्तूबर 117878

नवंबर 127485

दिसंबर 192458

जनवरी 133438

कुल 1251297

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel