12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार ट्रक ने गुमला में तीन लोगों को कुचला, मौके पर मौत, परिजनों ने प्रशासन से मदद की लगायी गुहार

jharkhand news: गुमला के डोबडोबी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीनों मृतक राजमिस्त्री का काम करते थे. इधर, मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत रायडीह प्रखंड के डोबडोबी मोड़ के समीप सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ने तीन राजमिस्त्रियों की जान ले ली. ट्रक ने तीनों को बुरी तरह से कुचल दिया. साथ ही घसीटते हुए खेत में जा फंसा. जिससे ट्रक के नीचे दबकर तीनों राजमिस्त्रियों की मौत हो गयी. तीनों मृतक एक बाइक में सवार थे. मृतकों में बाइक सवार बक्सपुर गांव निवासी कामिल रौना, संजय मिंज व मनु स्वांसी है.

क्या है मामला

डोबडोबी के समीप तीखा मोड़ है. ट्रक की रफ्तार अधिक थी. मोड़ के समीप चालक अपना संतुलन संभाल नहीं सका. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक में सवार तीनों राजमिस्त्री को अपनी चपेट में ले लिया और घसीटते हुए खेत में जा फंसा. घटना की जानकारी होते ही रायडीह थाना के एसआइ अफताब अंसारी व कविंद्र पोद्दार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां पुलिस ने शवों को निकालने का प्रयास करने लगे. काफी प्रयास के बाद दो शवों को ट्रक के नीचे से रात में ही निकाला गया. लेकिन, एक शव ट्रक के चक्के मे फंसे होने के कारण नहीं निकाला जा सका. जिसे मंगलवार की सुबह निकाला गया. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि तीनों युवक सोमवार की रात सिलम गांव में एक गृह प्रवेश कार्यक्रम मे शामिल होकर घर लौटने के क्रम में डोबडोबी मोड़ से पहले ही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ट्रक बाइक सहित तीनों शवों को घसीटते हुए खेत में जा फंसा.

Also Read: रामगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना, 4 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, घंटों रांची- हजारीबाग मार्ग रहे जाम
तीनों मृतक में दो थे विवाहित

तीनों मृतकों में दो विवाहित थे. जिसमें मृतक कामिल रौना व संजय मिंज है. कामिल रौना का एक बेटा बिलसन रौना, दो बेटी ज्योसी रौना व आयुषी रौना है. इधर, मृतक की पत्नी रोशनी रौना ने बताया कि उनके निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है. अब वह अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनायेगी. वहीं, मृतक संजय मिंज की पत्नी प्रमिला मिंज ने बताया कि उसके दो बच्चे अनुप्रिया मिंज व आकृति मिंज है. इनके निधन से परिवार कैसे चलेगा. यह समस्या आन पड़ी है. मैं भी अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनाऊंगी. वहीं तीसरा मृतक मनु स्वांसी अविवाहित है. उसकी मां शीला देवी है.

घर में कमानेवाला नहीं बचा

तीनों मृतक युवक राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का जीविका चलाते थे. ये लोग राजमिस्त्री का विशेष प्रशिक्षण भी लिये थे. अपने ही गांव में रहकर रायडीह प्रखंड में राजमिस्त्री का काम कर परिवार चलाते थे. लेकिन, अचानक तीनों युवकों की मौत से घर में अब कोई कमानेवाला नहीं बचा है. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा, पेंशन व अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग की है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई में मदद करने की गुहार लगायी है. परिजनों ने कहा है कि अगर प्रशासन हमारी मदद नहीं करेगा, तो हम भुखमरी में जीने को विवश होंगे.

तीनों मृतक थे फुटबॉल खिलाड़ी

मृतक कामिल रौना युवा व खेल विकास समिति, बक्सपुर के अध्यक्ष व बक्सपुर फुटबॉल टीम के खिलाड़ी थे. उसके दो साथी संजय मिंज व मनू स्वांसी राजमिस्त्री के साथ फुटबॉल खिलाड़ी भी थे. इनके द्वारा ही बक्सपुर में अंडर 14, 16 व 17 खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन विगत तीन वर्षों तक होता रहा है. युवा खेल समिति के सचिव जयमंगल इंदवार ने कहा है कि गांव व खेल के लिए अपूर्ण क्षति है. मंगलवार को तीनों शवों को देर शाम को गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read: डायन बिसाही में महिला की सिर काटने के आरोपी को उम्रकैद की सजा, अंधविश्वास में घटना को दिया था अंजाम

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel